मानय संपदा पोर्टल ehrms.upsdc.gov.in पर विभाग के अधिकारियों , शिक्षको एवं कार्मिको का सेवा विवरण ऑनलाइन अपलोड कराने एवं डाटा सत्यापित किये जाने के संबंध में । - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

मानय संपदा पोर्टल ehrms.upsdc.gov.in पर विभाग के अधिकारियों , शिक्षको एवं कार्मिको का सेवा विवरण ऑनलाइन अपलोड कराने एवं डाटा सत्यापित किये जाने के संबंध में ।

मानय संपदा पोर्टल ehrms.upsdc.gov.in पर विभाग के अधिकारियों , शिक्षको एवं कार्मिको का सेवा विवरण ऑनलाइन अपलोड कराने एवं डाटा सत्यापित किये जाने के संबंध में। 



मानव संपदा पोर्टल पर 30 जून 2020 तक शत प्रतिशत शिक्षको एवं अन्य कार्मिको का सेवा विवरण आनलाइन फीड कराने के निर्देश दिये गये थे । शिक्षा निदेशक ( बेसिक ) मानव संपदा के पत्रांक शि 0 नि 0 ( 0 )  मानव संपदा 18577-15823 2020-21 दिनांक 01 जुलाई 2020 द्वारा निर्देशित किया गया था किन्तु उक्त तिथि तक जनपद में सभी कार्य अद्यतन पूर्ण नहीं है । जैसा कि आप अवगत कि कि मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से शिक्षको के यूनिक आई डी के आधार पर स्थानान्तरण , आन लाइन अवकाश आवेदन वार्षिक गोपनीय आख्या की प्रविष्टिया , सेवानिवृत्तिक लाभ तथा बेतन आदि समस्त कार्य पोर्टल के माध्यम ही लागू किया जाना है । शिक्षा निदेशक ( बेसिक ) को पत्रांक शि 0 नि 0 ( 40 ) मानव संपदा 13411-657 2020-21 दिनांक 29 जून 2020 के अनुपालन में आपको निर्देशित किया गया था किन्तु उपर्युक्त कार्य दिनांक 15 जुलाई 2020 तक जनपद में सभी शिक्षको तथा कर्मियों का शैक्षिक अभिलेख ऑनलाईन अपलोड नहीं हुआ है यह स्थिति अत्यन्त ही खेदजनक है । शिक्षा निदेशक ( बेसिक ) के पत्रांक शिनि ( ये ) मानव संपदा / 21710-21882 2020-21 दिनांक 16 जुलाई 2020 को पुनः आपको निदेर्शित किया जाता है कि उपर्युक्त कार्य दिनांक 31 जुलाई 2020 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें । उक्त तिथि के पश्चात मानव सम्पदा पोर्टल लॉक कर दिया जायेगा । इसके लिए यह आवश्यक है कि जनपद के समस्त शिक्षकों को यह विधिवत सूचित कर दिया जाय कि सभी शिक्षक मानव सम्पदा पोर्टल पर अपना सेवा विवरण चेक कर लें तथा तत्परता से गूगल फार्म के माध्यम से त्रुटि का निवारण कर लें । गदि दिनांक 31 जुलाई 2020 के पश्चात जनपद के किसी शिक्षक का मानव संपदा पोर्टल पर डाटा अपलोड या सत्यापन हेतु छूट जाता है , तो उसके लिए सम्बन्धित शिक्षक उत्तरदायी होगे । खण्ड शिक्षा अधिकारियो को निर्देशित किया जाता है कि शिक्षाको तथा अन्य सभी कर्मियों के सेवा विवरण / अभिलेखो को पोर्टल पर अपलोड करने तथा उनके सत्यापन का कार्य उनके पर्यवेक्षण में निर्धारित अवधि में पूर्ण कराये । यदि दिनांक दिनांक 31 जुलाई 2020 को पश्चात विकास खण्ड के किरी शिक्षक / कर्मी का मानव सपदा पोटल पर डाटा अपलोड या सत्यापन हेतु शेष रह जाता है तो उसके लिए सम्बन्धित शिक्षक / कर्मी के साथ साथ सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी भी पूर्णता उत्तरदायी होगे । ऐसे आध्यापको / कर्मियों के साथ साथ सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी का भी येतन अवरूद्व करते हुए अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित की जायेगी । अत आपको निर्देशित किया जाता है दिनांक जुलाई 2020 तक शत - प्रतिशत मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षको  कार्मिको का डाटा अपलोड  सत्यापित कराना सुनिश्चित करें , अन्यथा कि स्थिति में समस्त जिम्मेदारी आपकी होगी ।