फतेहपुर : eHRMS पोर्टल पर Data Entry/Updation में आ रही दिक्कतों से शिक्षकों को वेतन के लाले। - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

फतेहपुर : eHRMS पोर्टल पर Data Entry/Updation में आ रही दिक्कतों से शिक्षकों को वेतन के लाले।

eHRMS पोर्टल पर Data Entry/Updation में आ रही दिक्कतों से शिक्षकों को वेतन के लाले।



जून महीने की सैलरी ऑनलाइन फीडिंग नहीं होने से अभी तक नही मिल पाई है,अगर इसी 22 तक फीडिंग हो जाती है तो 26 तक सभी शिक्षकों का वेतन दो माह का एकसाथ  खाते में होगा।

" फीडिंग के काम में चटकाई नहीं आ पा रही है, असल में बात यह है कि इस समय ब्लाकों में सर्वर की समस्या है फिर भी सभी बीईओ फीडिंग कराने में दिन - रात एक किए हुए हैं उनका प्रयास है कि जल्द से जल्द वेतन निर्गत हो सके। "

दरअसल बात यह है कि शासन के निर्देशानुसार शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, शिक्षामित्रों का ऑनलाइन डेटाबेस तैयार किया जा रहा है अभी भी 12345 लोगों का डाटा फीड नहीं हुआ है यही मुसीबत का कारण है,
सर्वर के काम न करने से काम में तेजी नहीं आ पा रही है। 

बेसिक शिक्षा महानिदेशक ने समस्त शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, शिक्षामित्रों के इस काम का समय 15 जुलाई तक दिया था सूबे भर में काम ढीला - ढाली होने के परिणाम स्वरूप इसे बढ़ाकर 31 जुलाई तक कर दिया गया है।

ये बात सभी के जेहन में है कि बिना डाटा अपडेसन के किसी का भी वेतन जारी नहीं किया जायेगा जब तक ऑनलाइन साफ्टवेयर में सभी का डाटा पूरा फीड न हो जाय।
जब तक पूरी फीडिंग नहीं, तब तक कटी चवन्नी नहीं।