फतेहपुर : बेसिक शिक्षा में उम्मीद के रंग घोलती शिक्षिका गीता यादव व आशिया फारुकी - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

फतेहपुर : बेसिक शिक्षा में उम्मीद के रंग घोलती शिक्षिका गीता यादव व आशिया फारुकी

बेसिक शिक्षा में उम्मीद के रंग घोलती शिक्षिका गीता यादव व आशिया फारुकी जी


बेसिक शिक्षा परिषद और टाटा ट्रस्ट के अथक प्रयासों से उन शिक्षक-शिक्षिकाओं की कहानी अपनी पुस्तक उम्मीद के रंग बेसिक शिक्षा के संग
में बयां करने जा रहा है जिन्होंने परिषदीय विद्यालयों को ऊंचा उठाने के लिए किए गए संघर्ष की गाथा है।

इस किताब में शिक्षकों द्वारा अपनी जिजीविषा के बल पर विद्यालय तथा विद्यार्थियों अभिभावक सहभागिताएं
बच्चों व शिक्षकों के प्रति एक जुड़ाव पैदा किया है पुस्तक में ऐसे ही 24 शिक्षकों की संघर्ष गाथाएँ।

वर्ष 2019 में प्रदेश भर से शिक्षकों के उत्कृष्ट कार्यों की गाथा मांगी थी जिनमे पांच हजार लोगों ने अपने-अपने लेख भेजे जिसमे कि सौ लोगों की कहानियों के चयन पर विचार किया गया ।

इसमे प्रदेश भर से चुने गये चौबीश शिक्षकों के लेखों में प्राथमिक विद्यालय अस्ती विकासखंड तेलियानी से आशिया फारूकी तथा प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर विकासखंड देवमयी  से गीता यादव की कहानियों को सम्मिलित किया गया ।

बी०एस०ए ने दोनों शिक्षकों की भूरि-भूरि प्रशंशा की और विभाग की ओर से दोनों की बधाई दी गयी, विभाग ऐसे ही शिक्षकों के संघर्ष की कहानी उन्ही के जुबानी के तहत  प्रकाशन कर पायेगा । 

यह किताब परिषदीय विद्यालयों के उत्तथान के लिये मार्गदर्शन का काम करेगी ।