लोकसेवा आयोग पीसीएस रिजल्ट 2018
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC MAINS- 2018) का परिणाम हुआ घोषित,देखें ऑनलाइन परीक्षा परिणाम।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC MAINS- 2018) का परिणाम हुआ घोषित,देखें ऑनलाइन परीक्षा परिणाम।
लिंक पर किल्क करके रिजल्ट देखें
http://uppsc.up.nic.in/
सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा ( सामान्य चयन / दिव्यांगजन बैकलाग ) मुख्य / लिखित परीक्षा 2018 , जो दिनांक 18-10-2019 से 22-10-2019 तक आयोग द्वारा प्रदेश के दो जनपदों कमशः प्रयागराज एवं लखनऊ के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गयी थी ।
जिसमें कुल 16738 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे । उपरोक्त परीक्षा के आधार पर भरे जाने हेतु उपलब्ध कुल ( 988-04 984 ) रिक्तियों के सापेक्ष वास्तविक रूप से 2669 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु सफल घोषित किया गया है ।
अधिशासी अधिकारी श्रेणी -
1 / सहायक नगर आयुक्त की 01 रिक्ति तथा लेखाधिकारी ( नगर विकास विभाग ) की 03 रिक्तियों के सम्बन्ध में सूच्य है कि उक्त पदों के चयन में साक्षात्कार का प्राविधान न होने के कारण उनका चयन परिणाम केवल लिखित परीक्षा के आधार पर इस परीक्षा के अन्तिम चयन परिणाम के समय घोषित किया जायेगा ।
2. परीक्षाफल आयोग कार्यालय के सूचनापट्ट पर सर्वसाधारण के अवलोकनार्थ चस्पा कर गया है । उक्त परीक्षाफल लोक सेवा आयोग की वेबसाइट
http://uppsc.up.nic.in पर भी उपलब्ध है ।
उक्त परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के प्राप्तांक , कट आफ अंक इत्यादि की सूचनायें संदर्भित परीक्षा का अन्तिम चयन परिणाम घोषित होने के उपरान्त ही दी जायेगी ।
लिंक पर किल्क करके रिजल्ट देखें
http://uppsc.up.nic.in/
सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा ( सामान्य चयन / दिव्यांगजन बैकलाग ) मुख्य / लिखित परीक्षा 2018 , जो दिनांक 18-10-2019 से 22-10-2019 तक आयोग द्वारा प्रदेश के दो जनपदों कमशः प्रयागराज एवं लखनऊ के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गयी थी ।
जिसमें कुल 16738 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे । उपरोक्त परीक्षा के आधार पर भरे जाने हेतु उपलब्ध कुल ( 988-04 984 ) रिक्तियों के सापेक्ष वास्तविक रूप से 2669 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु सफल घोषित किया गया है ।
अधिशासी अधिकारी श्रेणी -
1 / सहायक नगर आयुक्त की 01 रिक्ति तथा लेखाधिकारी ( नगर विकास विभाग ) की 03 रिक्तियों के सम्बन्ध में सूच्य है कि उक्त पदों के चयन में साक्षात्कार का प्राविधान न होने के कारण उनका चयन परिणाम केवल लिखित परीक्षा के आधार पर इस परीक्षा के अन्तिम चयन परिणाम के समय घोषित किया जायेगा ।
2. परीक्षाफल आयोग कार्यालय के सूचनापट्ट पर सर्वसाधारण के अवलोकनार्थ चस्पा कर गया है । उक्त परीक्षाफल लोक सेवा आयोग की वेबसाइट
http://uppsc.up.nic.in पर भी उपलब्ध है ।
उक्त परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के प्राप्तांक , कट आफ अंक इत्यादि की सूचनायें संदर्भित परीक्षा का अन्तिम चयन परिणाम घोषित होने के उपरान्त ही दी जायेगी ।
3. उ 0 प्र 0 के बाहर की जिन महिला अभ्यर्थियों को विज्ञप्ति दिनांक 05 अक्टूबर , 2019 के माध्यम से सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा ( सामान्य चयन / दिव्यांगजन बैकलाग ) ( मुख्य ) परीक्षा , 2018 हेतु सफल घोषित किया गया था , उक्त महिला अभ्यर्थियों के परिणाम उ 0 प्र 0 सरकार द्वारा योजित विशेष अपील संख्या -475 / 2019 में पारित अन्तिम निर्णय के अधीन रहेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ