मे०श्री केलाजी बुक्स प्रा०लि०,आगरा द्वारा शैक्षिक सत्र 2019-20 में पाठ्य पुस्तकों की आपूर्ति की सूचना उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में।
सेवा में,
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सीतापुर,लखीमपुर खीरी,अमेठी , बलिया,हाथरस,हापुड़,मेरठ, गाजियाबाद,बागपत,बिजनौर एवं इटावा।
महोदय , कृपया कार्यालय के पत्रांक बी / 9185-9215 / 2019-20 दिनांक 15.10.2019 , एवं पत्रांक बी / 10910-35 / 2019-20 दिनांक 11.11.2019 एवं पत्रांक बी / 14098-14115 / 2019-20 दिनांक 02.01.2020 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें।
जिसके द्वारा मे०श्री केलाजी बुक्स प्रा० लि०,आगरा द्वारा शैक्षिक सत्र 2019-20 में पाठ्य पुस्तकों की आपूर्ति की सूचना दिनांक 06.01.2020 तक उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया था जो अद्यतन अप्राप्त है।
यह स्थिति अत्यन्त खेद जनक है। लगभग 8 महीने का समय व्यतीत होने के बावजूद आप द्वारा अद्यतन सूचना उपलब्ध नहीं करायी गयी है।
अतः आपको पुनः निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 26.06.2020 तक प्रत्येक दशा में अनिवार्य रूप से आख्या निम्नलिखित प्रारूप पर साक्ष्य सहित उपलब्ध कराने का कष्ट करें।