फतेहपुर : नौनिहालों की सेहत और स्वास्थ्य के मद्देनजर एमडीएम में अतिरिक्त पोषण के लिए अब पट्टी, चिक्की, व बेसन का हलुआ। - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

फतेहपुर : नौनिहालों की सेहत और स्वास्थ्य के मद्देनजर एमडीएम में अतिरिक्त पोषण के लिए अब पट्टी, चिक्की, व बेसन का हलुआ।

नौनिहालों की सेहत और स्वास्थ्य के मद्देनजर एमडीएम में अतिरिक्त पोषण के लिए अब पट्टी, चिक्की, व बेसन का हलुआ।


प्रदेश के आठ आकांक्षी जिलों में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को अतिरिक्त पोषण देने के लिए उन्हें मिड डे मील के तहत अब गुड़ की पट्टी, चिक्की व बेसन का हलवा भी परोसा जाएगा। इन जिलों के तकरीबन 30 हजार परिषदीय विद्यालयों के 13,52,253 बच्चों को नए शैक्षिक सत्र में इसका लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार ने इसके लिए 90.78 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट की मंजूरी दी है। गौरतलब है कि आर्थिक दृष्टि से पिछड़े प्रदेश के आठ जिलों को नीति आयोग ने आकांक्षी जिलों के तौर पर चिन्हित किया है। इन जिलों में सोनभद्र,चंदौली,बहराइच,बलरामपुर, श्रावस्ती,फतेहपुर,चित्रकूट और सिद्धार्थनगर शामिल हैं।इन जिलों में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को अतिरिक्त पोषक तत्व के रूप में वर्ष के 211 दिन यह खाद्य सामग्री दी जाएंगी। इसके अलावा उन्हें मेन्यू के मुताबिक मिड डे मील भी परोसा जाएगा। अभी स्कूलों में प्रत्येक शैक्षिक सत्र में 256 दिन मिड डे मील दिया जाता है। राज्य सरकार पूरे प्रदेश में बच्चों को अतिरिक्त पोषण देना चाहती है लेकिन , केंद्र ने पहले चरण में सिर्फ आकांक्षी जिलों के लिए यह मंजूरी दी है।