- फतेहपुर : शिक्षक संघ के जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी द्वारा परिषदीय विद्यालयों को सेनेटाइज कराने की मांग।
विभाग ने जहाँ शिक्षकों को विभागीय कार्यों को निपटाने आदेश दिए हैं वहीँ कोरोना के भय से इंफेक्शन का खतरा बना हुआ है।
इसी के मद्देनजर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री विजय त्रिपाठी जी ने सोमवार को बीएसए को पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के चलते प्रवासी कामगारों को परिषदीय विद्यालयों को बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों में रोका गया था।
ज्यादातर विद्यालयों को क्वारंटाइन सेंटर के रूप में उपयोग में लाया गया है।जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी जी ने मांग की, कि विद्यालयों का सैनिटाइजेशन कराया जाना अति आवश्यक है क्योंकि अधिकांशत: विद्यालय क्वारंटाइन सेंटरों से मुक्त हो गये हैं और शिक्षक - शिक्षिकाओं को शासनादेश के मुताबिक कायाकल्प, एमडीएम कनवर्जन कास्ट, मिशन प्रेरणा, यू-डायस ऐसे तमाम कार्यो के कारण विद्यालय जाना पड़ रहा है।
शिक्षक महामंत्री त्रिपाठी जी ने कहा कि यह कार्य ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका नगर निकायों से कराया जाए। महामंत्री जी ने बीएसए के अतिरिक्त जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को भी एक-एक प्रति भेजी।