फतेहपुर : ऑंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चियों के सेहत व पोषण के लिए शुद्ध देशी घी का इंतजाम। - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

फतेहपुर : ऑंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चियों के सेहत व पोषण के लिए शुद्ध देशी घी का इंतजाम।

फतेहपुर : ऑंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चियों के सेहत व पोषण के लिए शुद्ध देशी घी का इंतजाम।


सभी ऑंगनवाड़ी केन्द्रों में हर महीने की 25 तारीख को लाडली दिवश का आयोजन किया जाता है जिसमें 3 से 11 वर्ष की बालिकाओं को लाभान्वित किया जाता है अभी तक 3 से 19 वर्ष की बालिकाओं को यह लाभ दिया जाता था।

गर्भस्थ शिशुओं, नौनिहालों और उनकी माताओं को कुपोषण से बचाने व किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए यह योजना संचालित की जा रही है। किशोरियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए बाल विकास पुष्टाहार विभाग ने आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से देशी घी वितरण करने की योजना तैयार की है

वितरण की शुरुआत लाडली दिवस यानी 25 जून से होगी। जनपद में 2907 आंगनबाड़ी केंद्र हैं , जहां स्कूल न जाने वाली 5570 बालिकाओं को योजना के अंतर्गत चिह्नित बालिकाओं को योजना के लाभ से जोड़ा गया है। शरीर में एम्युनिटी क्षमता बढ़ाने के लिए इन बालिकाओं को 250 ग्राम देशी घी दिया जाएगा । ऐरायां सीडीपीओ  उदय मिश्र ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर 11 से 14 वर्ष की किशोरियों  को टेक होम राशन के रूप में देशी घी का इंतजाम किया है।

 पारदर्शिता के चलते वितरण जनप्रतिनिधि व ग्राम प्रधान के माध्यम से किया जायेगा।
और बताया कि नौनिहालों को  टीकाकारण से होने वाली बीमारियों से बचाया जा सकता है तथा  बीमारियों की वजह से बच्चों को कुपोषण  से बचाया जा सकता हैं।