प्रथम संस्था की अनोखी पहल पर थोडी़ मस्ती थोडी़ पढ़ाई,थोड़ा प्यार थोड़ा दुलार
कोरोना महामारी के कारण विद्यालयों में चल रही तालाबंदी के चलते बच्चों को शिक्षा के तार से कैसे जोड़े रखा जाय। इसके लिए शासन ने एक अनोखी पहल की शुरुआत की है जिससे कि बच्चे घर में रहकर भी पढ़ाई के साथ साथ रेडियो पर मनोरंजन युक्त पढ़ाई का आनंद ले सकेंगे। इस रोचक कार्निवाल से जोड़ने के लिए बेसिक शिक्षा निदेशक ने निर्देश दिये हैं। परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में रेडियो पर "थोड़ी मस्ती थोड़ी पढ़ाई थोड़ा प्यार थोड़ा दुलार" आकाशवाणी द्वारा प्रसारित किया जायेगा। कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए यह कार्यक्रम रोज सुबह 11:00 बजे से 12:00 बजे के मध्य में किया जायेगा।
जिले के मुखिया शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया है कि शिक्षकों के माध्यम से बच्चों को इस कार्यक्रम से जोड़ा जाए।
शासन की इस मंशा पर बच्चों को जोड़ने के लिए डोमिनेटिंग अनुसरण किया जाए।