सरकार की फजीहत का सबब बनी 69000 शिक्षक भर्ती, एसटीएफ के लिए किसी चुनौती से कम नहीं। - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

सरकार की फजीहत का सबब बनी 69000 शिक्षक भर्ती, एसटीएफ के लिए किसी चुनौती से कम नहीं।

सरकार की फजीहत का सबब बनी 69000 शिक्षक भर्ती, एसटीएफ के लिए किसी चुनौती से कम नहीं।



★ परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69,000 शिक्षकों की भर्ती में हुई अनियमितता में पकड़े गए आरोपियों में से एक झांसी का निकला। वो यहां मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात था और तीन साल पहले स्थानांतरित होकर झांसी आया था। बचने के लिए वो 25 मई से भूमिगत हो गया था, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इसके साथ ही जांच एजेंसियों ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। बेसिक शिक्षा परिषद के प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 69,000 की तैनाती की जानी थी । इसके लिए 6 जनवरी 2019 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी।
★ परीक्षा का रिजल्ट भी तैयार हो चुका था। लेकिन मामला कोर्ट में जाने की वजह से रिजल्ट जारी नहीं हो पाया था। इसी बीच एक शिकायतकर्ता ने शिकायत की कि इस भर्ती में उसका चयन करने के लिए उससे फरवरी 2020 में रुपये मांगे गए थे। इसके साथ ही जांच एजेंसियां सक्रिय हो गईं और परत दर परत खुलती चली गई। इस मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें डॉ . केएल पटेल भी शामिल है। ये डॉक्टर झांसी के बंगरा ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नोटा में मेडिकल ऑफिसर के पद पर साल 2017 से तैनात था। लेकिन , विगत 25 मई से गायब चल रहा था। शासन ने स्वास्थ्य विभाग से रिपोर्ट तलब की है। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी के निगम ने बताया कि शिक्षक भर्ती में अनियमितता में पकड़े गए डॉ. केएल पटेल की रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। अब तक जांच में सामने आया है कि ये डाक्टर अपने सहयोगियों के साथ पंचमलाल आश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रयागराज के प्रबंधक से साठगांठ कर परीक्षार्थियों की गैर कानूनी तरीकों से मदद करते थे और इसके एवज में उनसे मोटी रकम वसूलते थे।
★ अब तक 69000 शिक्षक भर्ती मामले में प्रयागराज पुलिस द्वारा जो गिरफ्तारियां की गई हैं उनसे नकल माफियाओं का पुराना नेक्सस सामने आ रहा है। फिलहाल जांच मिलने के बाद यूपी एसटीएफ की टीम पूरे दिन इस पूरे घोटाले की पेंच हल करने के लिए तैयारी करती रही सूत्रों का कहना है कि फिलहाल एसटीएफ की प्रयागराज की यूनिट के साथ लखनऊ मुख्यालय की एक यूनिट को इस घोटाले के खुलासे के लिए लगाया जा रहा है। पता यह भी किया ज रहा है कि 6 जनवरी 2019 को हुई परीक्षा के दौरान आखिर कैसे प्रयागराज के इस स्कूल का इनपुट हाथ नहीं लग सका। जबकि प्रयागराज में ही अन्य क्षेत्रों से साल्वर गैंग के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था। ऐसे में केएल पटेल जो पूर्व में भी नक़ल माफियाओं के साथ गठजोड़ में गिरफ्तार हो चुका था , वह कैसे बच गया? एसटीएफ के रडार पर कुछ पुराने शिक्षा माफिया भी हैं।

★ आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का सामान्य वर्ग में समायोजन करने के लिए जारी 25 मार्च 1994 के शासनादेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। मामला 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती से जुड़ा है। अजीत कुमार और 25 अन्य की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति पंकज मित्तल और न्यायमूर्ति पीयूष अगवाल की पीठ ने प्रदेश सरकार से इस मामले में एक माह में जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। याचिका में आरक्षित वर्ग को सामान्य में समायोजित करने की एनसीटीई और राज्य सरकार की अधिकारिता को भी चुनौती दी गई है। सरकार और एनसीटीई को आरक्षण प्रावधान में हस्तक्षेप कर ऐसी छूट देने की अधिकारिता नहीं है।
👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍
69000 teachers recruited due to the government's misery, no less than a challenge for STF.
👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍

★ Jhansi turned out to be one of the accused caught in irregularities in the recruitment of 69,000 teachers in council primary schools.  He was posted here as a Medical Officer and shifted to Jhansi three years ago.  He went underground from May 25 to escape, but was caught by the police.  Along with this, the investigating agencies have extended the scope of investigation.  The Basic Education Council was to deploy 69,000 in the primary schools of the state.  For this, written test was conducted on 6 January 2019.
 ★ The result of the examination was also ready.  But the result could not be released due to the matter going to court.  Meanwhile, a complainant complained that he was asked for money in February 2020 to select him in this recruitment.  With this, the investigating agencies became active and opened up layer by layer.  Police have arrested 11 accused in this case.  Among them  KL Patel is also involved.  This doctor was posted as a Medical Officer at Primary Health Center, Nota, Bangra Block, Jhansi, since 2017.  However, it had been missing since May 25.  The government has summoned a report from the health department.  Chief Health Officer Dr. GK Nigam informed that the report of Dr. KL Patel, who was caught in irregularities in teacher recruitment, has been sent to the government.  Investigations have so far revealed that these doctors, along with their colleagues, colluded with the manager of Panchmalal Ashram Higher Secondary School, Prayagraj, to help the students in illegal ways and in lieu of that they used to collect huge amount.
 ★ So far, the old nexus of mafia mafia is coming out from the arrests made by Prayagraj police in 69000 teacher recruitment case.  After getting the investigation at present, the UP STF team has been preparing for the whole day to solve the screw of this whole scam, sources say that currently a unit of Lucknow headquarters along with the unit of STF of Prayagraj will be put up to expose the scam.  Used to be.  It is also being learned that how could the input of this school of Prayagraj not be received during the examination held on 6 January 2019.  While many members of the Salwar gang were arrested from other areas in Prayagraj itself.  In such a situation, how did KL Patel, who was arrested earlier in alliances with fake mafias, survive?  There are also some old education mafia on the radar of STF.
 ★ The government order dated 25 March 1994 issued for adjusting the candidates of reserved category to general category has been challenged in the High Court.  The case is related to the recruitment of 69 thousand assistant teachers.  A bench of Justice Pankaj Mittal and Justice Piyush Agwal, hearing the petition filed on behalf of Ajit Kumar and 25 others, has asked the state government to file a reply in the matter in a month.  The petition also challenged the NCTE and the state government's jurisdiction to accommodate reserved classes in general.  The government and NCTE do not have the jurisdiction to grant such exemption by interfering with the reservation provision.