37339 पदों पर शिक्षामित्रों को शिक्षक बनने की राह हुई आसान, 40 - 45 फीसदी अंक पाने वाले शिक्षामित्रों का दावा। - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

37339 पदों पर शिक्षामित्रों को शिक्षक बनने की राह हुई आसान, 40 - 45 फीसदी अंक पाने वाले शिक्षामित्रों का दावा।

37339 पदों पर शिक्षामित्रों को शिक्षक बनने की राह हुई आसान, 40 - 45 फीसदी अंक पाने वाले शिक्षामित्रों का दावा।


सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश में 69 हजार सहायक शिक्षकों में से 37,339 को छोड़ बाकी पदों पर भर्ती को हरी झंडी दे दी है। ने कहा कि सरकार चाहे तो बाकी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी रख सकती है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक इस परीक्षा में 4 लाख 10 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। उनके बीच 45,000 शिक्षामित्र थे।  केवल 8,000 शिक्षक हैं जिन्हें 60 से 65 प्रतिशत अंक मिले हैं।  ऐसी स्थिति में, यह मानते हुए कि शेष शिक्षामित्रों को 40 से 45 प्रतिशत अंक मिले होंगे, यह अर्थहीन है।  यह संख्या करीब 12 हजार है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा कटऑफ बढ़ाने को मंजूरी के खिलाफ शिक्षामित्रों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश जारी किया है। ऐसा कहा जा रहा है कि ये 37,339 परीक्षार्थी शिक्षामित्र हैं,जिन्होंने इस परीक्षा में 40 से 45 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। जस्टिस मोहन एम शांतनागौदार और जस्टिस विनीत शरण की पीठ ने यूपी सरकार से कहा। वह 37,339 पदों की भर्ती प्रक्रिया पर 14 जुलाई तक रोक लगाए ।वहीं , यूपी सरकार की ओर से पेश एडिशनल एडवोकेट जनरल ऐश्वर्य भाटी ने इतनी संख्या में पदों पर भर्ती न रोकने का आग्रह किया। उन्होंने पीठ से आग्रह किया कि शुक्रवार तक का वक्त दिया जाए ताकि यह आंकड़ा पेश कर सकें कि कितने शिक्षा मित्रों को 40 से 45 फीसदी मामले में विवादित सवालों को अंक मिले हैं। वहीं , इलाहाबाद लेकर याचिका पर फैसला सुरक्षित हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने भर्ती रखा है।
👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍
On 37339 posts, the path of Shikshamitras to become teachers was easy, claims of Shikshamitras getting 40 - 45 per cent marks.
👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍
The Supreme Court on Tuesday approved recruitment for the remaining posts, leaving 37,339 out of 69 thousand assistant teachers of Uttar Pradesh.  Said that the government can continue with the recruitment process for the remaining posts.  According to government sources, 8 lakh 10 thousand candidates had appeared in this examination.  There were 45,000 Shikshamitras among them.  There are only 8,000 teachers who get 60 to 65 percentage points.  In such a situation, assuming that the remaining instructors would have scored between 40 and 45 percent, this is meaningless.  This number is about 12 thousand.


   The order has been issued by the Supreme Court against the approval of the Allahabad High Court to increase the cutoff.  It is being said that these 37,339 candidates are Shikshamitra, who have scored 40 to 45 percent marks in this examination.  A bench of Justice Mohan M Shantanagoudar and Justice Vineet Sharan told the UP government.  He should stop the recruitment process for 37,339 posts by July 14, while Additional Advocate General Aishwarya Bhati appealed to the UP government to urge him not to stop recruiting for many such posts.  He urged the bench to give time till Friday to present the figure of how many Shiksha Mitras got marks on the disputed questions in 40 to 45 per cent of the cases.  At the same time, the judgment on the petition related to Allahabad has been accepted by the Lucknow bench of the reserved High Court.