भौचक्का कर देने वाले ऑंकड़ों के अनुसार भारत का 47 प्रतिशत नौजवान किसी सरकारी नौकरी के लायक नहीं, आखिर क्यों ? - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

भौचक्का कर देने वाले ऑंकड़ों के अनुसार भारत का 47 प्रतिशत नौजवान किसी सरकारी नौकरी के लायक नहीं, आखिर क्यों ?

भौचक्का कर देने वाले ऑंकड़ों के अनुसार भारत का 47 प्रतिशत नौजवान किसी सरकारी नौकरी के लायक नहीं, आखिर क्यों ?


नौकरी नहीं बेरोजगारी भत्ता देकर देश के युवाओं को खुश रखना चाहती हैं सरकारें क्यों कि देश के युवाओं में पकौड़े तलने की भी काबिलियत नहीं है ये मैं नहीं कह रहा ये मुल्क का ऑकड़ा कह रहा है। जी न्यूज के आंकड़े के अनुसार इण्डिया का 47% युवा किसी भी गवर्नमेंट जॉब के लायक नहीं है। मुल्क के हालात यह है कि
नेट,जेआरएफ, एसआरएफ,पीएचडी डिग्री होल्डर भी किसी गवर्नमेंट विभाग में मट्ठा बेचने के लिए भी राजी हो जाता है

हमारे देश की शिक्षा व्यवस्था में कोरोना वायरस से भी डैन्जरस वायरस लग गया है जो देश को भीतर ही भीतर घुन की तरह खोखला करता जा रहा है ये वायरस भारत जैसे देश को रुग्ण कर चुका है जो हमारे देश को आत्मनिर्भर बनने से रोक रहा है। आपको हमारे देश में ऐसे करोड़ों बेरोजगार युवा हर गली - कूचे में मिल जायेंगे,जहाँ हायर एजुकेशन और बड़े से बड़े डिप्लोमा,डिग्री के बावजूद ऐसी नौकरी करने लग जाते हैं जो उनके हिसाब से नहीं होती।

 हालात यह है कि यदि कोई भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन आता है, चाहे वो चपरासी या सफाई कर्मी की क्यों न हो तो उसमें भी बीटेक,पीएचडी,जेईई वाले युवा भी फार्म भरने में गुरेज नहीं करते।  आखिर माजरा कहाँ फसता है। आइये जाने इसके पीछे क्या कारण हैं ?
कारण :

1. 85% युवा किसी परीक्षा में         पास नहीं हो पाते।
2. 65% युवा क्लर्क की नौकरी    के लायक नहीं हैं।
3. 47% युवा कोई नौकरी करने के लायक नहीं है।
4. 90% युवाओं को काम चलाऊ English नहीं आती।
5. 20% इंजीनियरिंग छात्रों को  नौकरी नहीं मिलती।
6. 100 टॉप यूनिवर्सिटी में भारत का नाम नहीं है।
7. हायर सेकेंडरी लेवल के 14% शिक्षक योग्य नहीं।
8. 29% अध्यापक स्कूलों से अक्सर गायब रहते हैं।
9. जूनियर स्तर पर 11 लाख अध्यापक प्रशिक्षित नहीं हैं।
10. 5 वीं कक्षा के आधे छात्र, कक्षा - 2 की किताब नहीं पढ़ पाते।
11. 9 वीं कक्षा के 70% छात्र साधारण गणित नहीं समक्ष पाते है।
उपाय :
★ ऐसी शिक्षा व्यवस्था बने, जो योग्यता निखारे।
★ सिर्फ डिग्री नहीं, रोज़गार के काबिल शिक्षा देनी होगी।
★ कमज़ोर शिक्षा व्यवस्था से मजबूत मुल्क नहीं बनेगा।
★ योग्यता से ही आत्मनिर्भर भारत के सपने साकार  होगे।
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
According to the shocking figures, 47 percent of India's youth are not fit for a government job, why?
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■


The government wants to keep the youth of the country happy by giving unemployment allowance, not jobs, because the youth of the country do not even have the ability to fry pakoras, I am not saying this is saying the country's data.  According to Zee News data, 47% of India's youth are not fit for any government job.  The situation of the country is that
 NET, JRF, SRF, PhD degree holders also agree to sell whey in any government department.

 In our country's education system, the Corona virus has also got Dangerous virus which is making the country hollow like a mite, this virus has sickened a country like India which is preventing our country from becoming self-sufficient.  You will find such millions of unemployed youth in every street in our country, where higher education and even the biggest diplomas, despite degrees, start doing jobs which are not according to them.

  The situation is that if anyone comes for an application for a government job, whether it is a peon or a cleaning worker, then youths with BTech, PhD, JEE also do not hesitate to fill the form.  After all, where does Majra crop up.  Come, what are the reasons behind this?
 reason :
 1. 85% of the youth are unable to pass any exam.
 2. 65% of youth do not deserve a clerk job.
 3. 47% of youth do not deserve to do any job.
 4. 90% of the youth do not know English.
 5. 20% of engineering students do not get jobs.
 6. India is not named in 100 Top Universities.
 7. 14% of higher secondary level teachers are not eligible.
 8. 29% teachers are often missing from schools.
 9. 11 lakh teachers are not trained at junior level.
 10. Half of the students of 5th standard are unable to read the book of class-2.
 11. 70% of the students of 9th grade do not face simple mathematics.
 Solution :
 ★ Such education system should be developed which enhances the qualification.
 ★ Not only a degree, you have to be able to teach employment.
 ★ Weak education system will not make a strong country.
 ★ The dreams of self-sufficient India will be realized only by merit