बाल श्रमिकों को विद्यालय भेजने पर मिलेगा 1000 और 1200 रुपये का वार्षिक अनुदान, बनेंगे आत्मनिर्भर।
शिक्षा ही किसी व्यक्ति को उसके अधिकारों और संभावनाओं के प्रति जागरूक कर सकती है, इसी को देखते हुए सूबे के सूबेदार मा. योगी आदित्यनाथ जी ने BSVY योजना को मूर्तरूप दिया है। जैसा कि हम आप लोग जानते है कि आज के दौर में जीवन का आधार शिक्षा है,परन्तु समाज बहुत से ऐसे गरीब परिवार हैं जिनकी आर्थिक स्थिति डांवाडोल है और वे शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ हैं, बस उन्हें आर्थिक धक्का देने की जरूरत है।
इस योजना के अन्तर्गत कामकाजी बच्चों को विद्यालय भेजने पर बालकों को 1000₹ और बालिकाओं को 1200₹ का सालाना अनुदान दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि गरीबी की मार झेल रहे, 8 से 18 वर्ष के बच्चों को यह अधिकार दिया जायेगा।
कामकाजी बच्चों की पहचान श्रम विभाग की ओर से सर्वेक्षण में स्थानीय निकायों, विद्यालय प्रबंध समिति,ग्राम पंचायतों के माध्यम से किया जायेगा।
बाल श्रमिकों के पुनर्वास के लिए पिछली सरकारें सिर्फ कागजी घोड़े दौड़ाती रहीं, लिहाजा इसका कोई नतीजा नहीं निकला। शहरों और कस्बों में व्यापारिक और व्यावसायिक संस्थानों में मासूम बच्चों के शोषण और उत्पीड़न के दृश्य आम हैं।
पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाल श्रमिकों के लिए शिक्षा की योजना बनाकर उम्मीद की किरण दिखाई है। इसके बावजूद अब तक किसी सरकार द्वारा इस दिशा में विचार न करना आश्चर्यजनक है योगी सरकार द्वारा बाल श्रमिक विद्या योजना के तहत प्रतिमाह वित्तीय प्रोत्साहन भी प्रदान करने की घोषणा की गई है जिससे संकेत मिलता है कि राज्य सरकार बाल श्रमिकों के पुनर्वास को लेकर न सिर्फ गंभीर है बल्कि काफी आगे देख रही है।
बाल श्रमिकों को उनके कार्यस्थलों से पहले भी मुक्त कराया जाता रहा है,पर उनके पुनर्वास की समुचित व्यवस्था न होने के कारण कुछ दिन बाद वे दोबारा उन्हीं स्थानों पर लौट आते थे। उम्मीद है कि योगी सरकार की नई योजना से यह सिलसिला रुकेगा और हालात के मारे बाल श्रमिकों का वास्तविक मायने में पुनर्वास किया जा सकेगा बाल श्रम घोर अमानवीय अवधारणा है जिसमें मासूम बच्चों को शिक्षा और अन्य बाल सुलभ सुविधाओं से वंचित करके श्रम की शोषणकारी भट्टी में झोंक दिया जाता है।
परंपरागत व्यावसायिक एवं व्यापारिक तथा ओद्योगिक कार्यस्थलों पर इन बच्चों से लगातार श्रम करवाने के साथ उनका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न आम बात है। परिणाम होता है कि बेहद कटु अनुभवों के साथ बालिग होते ऐसे बच्चे नशे और अन्य विकृतियों की चपेट में आकर अक्सर अपराध की दुनिया में दाखिल हो जाते हैं।
इस योजना के अन्तर्गत कामकाजी बच्चों को विद्यालय भेजने पर बालकों को 1000₹ और बालिकाओं को 1200₹ का सालाना अनुदान दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि गरीबी की मार झेल रहे, 8 से 18 वर्ष के बच्चों को यह अधिकार दिया जायेगा।
कामकाजी बच्चों की पहचान श्रम विभाग की ओर से सर्वेक्षण में स्थानीय निकायों, विद्यालय प्रबंध समिति,ग्राम पंचायतों के माध्यम से किया जायेगा।
बाल श्रमिकों के पुनर्वास के लिए पिछली सरकारें सिर्फ कागजी घोड़े दौड़ाती रहीं, लिहाजा इसका कोई नतीजा नहीं निकला। शहरों और कस्बों में व्यापारिक और व्यावसायिक संस्थानों में मासूम बच्चों के शोषण और उत्पीड़न के दृश्य आम हैं।
पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाल श्रमिकों के लिए शिक्षा की योजना बनाकर उम्मीद की किरण दिखाई है। इसके बावजूद अब तक किसी सरकार द्वारा इस दिशा में विचार न करना आश्चर्यजनक है योगी सरकार द्वारा बाल श्रमिक विद्या योजना के तहत प्रतिमाह वित्तीय प्रोत्साहन भी प्रदान करने की घोषणा की गई है जिससे संकेत मिलता है कि राज्य सरकार बाल श्रमिकों के पुनर्वास को लेकर न सिर्फ गंभीर है बल्कि काफी आगे देख रही है।
बाल श्रमिकों को उनके कार्यस्थलों से पहले भी मुक्त कराया जाता रहा है,पर उनके पुनर्वास की समुचित व्यवस्था न होने के कारण कुछ दिन बाद वे दोबारा उन्हीं स्थानों पर लौट आते थे। उम्मीद है कि योगी सरकार की नई योजना से यह सिलसिला रुकेगा और हालात के मारे बाल श्रमिकों का वास्तविक मायने में पुनर्वास किया जा सकेगा बाल श्रम घोर अमानवीय अवधारणा है जिसमें मासूम बच्चों को शिक्षा और अन्य बाल सुलभ सुविधाओं से वंचित करके श्रम की शोषणकारी भट्टी में झोंक दिया जाता है।
परंपरागत व्यावसायिक एवं व्यापारिक तथा ओद्योगिक कार्यस्थलों पर इन बच्चों से लगातार श्रम करवाने के साथ उनका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न आम बात है। परिणाम होता है कि बेहद कटु अनुभवों के साथ बालिग होते ऐसे बच्चे नशे और अन्य विकृतियों की चपेट में आकर अक्सर अपराध की दुनिया में दाखिल हो जाते हैं।
बाल श्रमिकों को शिक्षा से जोड़ने की सोच बेहतरीन है, बहरहाल, यह योजना सुचारु ढंग से संचालित हो, इसके लिए इसकी हर स्तर पर गहन एवं पारदर्शी मॉनीटरिंग होनी चाहिए। बेहतर होगा कि प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद इन बच्चों को पारंपरिक पाठ्यक्रम के साथ व्यावसायिक शिक्षा भी दी जाए ताकि शिक्षा पूरी करने के बाद वे अपने पैरों पर खड़े होकर आत्मनिर्भर बन सकें।
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
Child laborers will get 1000 and 1200 rupees annual grant upon sending to school, to become self-sufficient.
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
Education can make a person aware of his rights and possibilities, in view of this, Ma Subedar of the state. Yogi Adityanathji has embodied the BSVY scheme. As we all know that the basis of life today is education, but there are many poor families whose economic condition is disastrous and unable to get education, they just need to be pushed financially.
Under this scheme, a yearly grant of 1000 ₹ will be given to boys and 1200 ₹ to girls on sending working children to school.
He told that children of 8 to 18 years will be given this right, who are facing the poverty.
The working children will be identified by the Labor Department through local bodies, school management committees, gram panchayats in the survey.
For the rehabilitation of child laborers, the previous governments only ran paper horses, so there was no result. Scenes of exploitation and harassment of innocent children are common in business and commercial institutions in cities and towns.
For the first time, Chief Minister Yogi Adityanath has shown a ray of hope by planning education for child laborers. Despite this, it is surprising that no government has yet considered in this direction. The Yogi government has also announced a monthly financial incentive under the Child Labor Learning Scheme, which indicates that the state government is not only concerned about the rehabilitation of child laborers. Gambhir is rather looking forward.
Child workers have been freed from their workplaces even before, but due to lack of proper rehabilitation arrangements, they returned to the same places a few days later. It is hoped that the new scheme of the Yogi government will stop this process and rehabilitate the child laborers in real terms. Child labor is a very inhuman concept in which innocent children are deprived of education and other child accessible facilities in the exploitative furnace of labor. Is thrown.
Physical and mental harassment is common with these children getting constant labor at traditional occupational and commercial and industrial workplaces. As a result, children who become adults with very bitter experiences, often fall into the world of crime after being exposed to drugs and other distractions.
The idea of linking child labor with education is excellent, however, the scheme should run smoothly, so that it should have intensive and transparent monitoring at all levels. It is better that after completing elementary education, these children should be given vocational education along with traditional curriculum so that after completing education, they can stand on their feet and become self-sufficient.