वर्ष 2024-25 में प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/कम्पोजिट विद्यालयों हेतु प्रति टैबलेट्स 2400 ₹ सिम और डाटा सहित जारी - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

वर्ष 2024-25 में प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/कम्पोजिट विद्यालयों हेतु प्रति टैबलेट्स 2400 ₹ सिम और डाटा सहित जारी

वर्ष 2024-25 में प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/कम्पोजिट विद्यालयों हेतु प्रति टैबलेट्स 2400 ₹ सिम और डाटा सहित जारी



कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट की अवमुक्त धनराशि के अन्तर्गत परिषदीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के उपयोगार्थ उपलब्ध कराये जा रहे टेबलेट्स के संचालनार्थ सिम कार्ड एवं इण्टरनेट की सुविधा हेतु व्यय कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट से तत्काल किया जायेगा। 


सिम कार्ड एवं इण्टरनेट की सुविधा (वित्तीय वर्ष 2024-25) हेतु कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट से 01 टेबलेट हेतु अधिकतम रू 2400 तथा 02 टेबलेट हेतु अधिकतम रू 4800 मात्र के व्यय की अनुमति प्रदान की गयी है, जिसका समायोजन विद्यालय को प्राप्त होने वाली कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट से यथासमय किया जायेगा। 


सिम का क्रय स्थानीय स्तर पर मोबाईल नेटवर्क कनेक्टिविटी की उपलब्धता के दृष्टिगत किया जायेगा शेष निर्देशों का अनुपालन कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट के सम्बन्ध में पूर्व में निर्गत पत्र दिनांक 15 अप्रैल, 2024 में दिये गये निर्देशानुसार किया जायेगा।