कन्नौज : शिक्षकों द्वारा बच्चों की फरमाइश पर कक्षा को किया गया स्वीमिंग पूल
जिले के प्राथमिक विद्यालय महसौनापुर उमर्दा शिक्षकों द्वारा बच्चों की फरमाइश पर कक्षा को किया गया स्वीमिंग पूल में तब्दील लेकिन अब कुछ लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं और कुछ लोग निंदा भी इसके साथ ही कल से सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल है, यहां तक कि इलेक्ट्रॉनिक (टीवी) मीडिया में भी चर्चा है।
लेकिन हमारी राय में ऐसा कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए खासकर बच्चों के साथ शारीरिक एक्टिविटी के रूप में जो शासन द्वारा निर्धारित नहीं है क्योंकि इस प्रकार की किसी भी एक्टिविटी में यदि एक भी बच्चे को दुर्घटनावश कोई समस्या हो गई तो सीधा जिम्मेदार शिक्षक को ही माना जायेगा।
बेशक बच्चों को आनंद आ रहा है लेकिन प्राइमरी स्कूल की बिल्डिंग का मेटीरियल किस क्वालिटी का लगाते है ये किसी से छिपा नहीं है पानी भरने से दीवार कमजोर पड़ सकती है और कोई दुर्घटना हो सकती है इसलिए मेरे विचार से गलत है कार्यवाही होनी चाहिए।
बच्चों की हर अच्छी बात का सम्मान करना चाहिए और सोचना चाहिए स्विमिंग पूल की व्यवस्था कहीं अन्य जगह करने के लिए सरकार से मांग की जाति और उसे पूरा किया जाता।
फिलहाल कन्नौज में अधिकारी अभी चुनावी अफरा तफरी में व्यस्त है वरना अभी तक तो कोई वेतन रोक के चला गया होता।
आप लोग क्या कहते हैं इस मसले पर