कक्षा 1 से 8 तक के बच्चे खेलकूद प्रतियोगिता में लेगें भाग, जुलाई से नवंबर तक का विस्तृत कार्यक्रम जारी
प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी दक्ष बनाया जाएगा इसके लिए विद्यालयों में खेलकूद की विविध गतिविधियां होंगी साथ ही, विद्यालय से लेकर प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा विभाग ने इस बाबत सभी विद्यालयों को बजट दे दिया है।
बेसिक शिक्षा विभाग के मुताबिक कक्षा एक से आठ तक के बच्चों के लिए हॉकी, तैराकी,कुश्ती, हैंडबाल, वालीबॉल,बैडमिंटन,टेबल टेनिस, क्रिकेट,जिमनास्टिक, कबड्डी, योगासन,व्यायाम, खो-खो, ताइक्वांडो के साथ-साथ लोकगीत,लोकनृत्य,अंताक्षरी आदि प्रतियोगिताएं होंगी इनका आयोजन जुलाई से सितंबर के बीच अलग-अलग वर्ग में विद्यालय, न्याय पंचायत, ब्लॉक,
जिला व मंडल स्तर पर होगा।
बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल के अनुसार 30 नवंबर तक प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा उन्होंने सभी मंडलीय सहायक निदेशक व बीएसए को निर्देश दिया है कि खेलकूद को हर दिन की गतिविधियों में शामिल किया जाए खेल सामग्री खरीद कर विद्यालय की खाली पड़ी जमीन को खेल परिसर के रूप में प्रयोग करें खेलो इंडिया एप डाउनलोड कर बच्चों का मूल्यांकन कराया जाए जहां शारीरिक शिक्षक नहीं है, वहां खेल में रुचि रखने वाले शिक्षक को जिम्मेदारी दी जाए।
उन्होंने यह भी कहा है कि विद्यालय से राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में खेल एसोसिएशन व खेल विभाग के विशेषज्ञों और सेवानिवृत्त लोगों को भी जोड़ा जाए दिव्यांग बच्चों के लिए अलग से प्रतियोगिताएं कराई जाए वहीं, मेजर ध्यानचंद की जयंती 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया जाए।