पीठासीन अधिकारियों द्वारा डाउनलोड किए जाने वाले MPS ऐप के बारे में पूरी जानकारी - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

पीठासीन अधिकारियों द्वारा डाउनलोड किए जाने वाले MPS ऐप के बारे में पूरी जानकारी

पीठासीन अधिकारियों द्वारा डाउनलोड किए जाने वाले MPS ऐप के बारे में पूरी जानकारी



Click here video
👇


👉 सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व पीठासीन अधिकारी MPS 2.0.apk ऐप install करें।

👉 सेक्टर मजिस्ट्रेट को लॉगिन करने के पश्चात् सभी पीठासीन अधिकारियों का बूथवार अपने ऐप से रजिस्ट्रेशन करना है।

👉 सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा पीठासीन अधिकारी के जिस मोबाईल नम्बर का रजिस्ट्रेशन किया गया है, वही नम्बर पीठासीन अधिकारी को एन्ड्रायड मोबाईल में लॉगिन करने के लिये प्रयोग करना है।

👉 यदि पीठासीन अधिकारी को ओ०टी०पी० प्राप्त नहीं होता है, उस दशा में या तो पीठासीन अधिकारी मोबाईल को रिस्टार्ट कर ले या सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने मोबाईल ऐप से उस बूथ का ओ०टी०पी० जनरेट कर पीठासीन अधिकारी को लॉगिन हेतु उपलब्ध करा दें।

👉 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पीठासीन अधिकारी को मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने तक MPS ऐप को लॉगआउट नहीं करना है।

👉 एक बार ओ०टी०पी० प्राप्त होने के पश्चात् उसी ओ०टी०पी० का प्रयोग करते हुये verify otp बटन का प्रयोग करना है अर्थात् नया ओ०टी०पी० जनरेट नहीं करना है।

👉 सभी पीठासीन अधिकारी लॉगिन करने के पश्चात् यह सुनिश्चित कर लें, कि ऐप में वही बूथ प्रदर्शित हो रहा है, जिस पर उनकी निर्वाचन ड्यूटी लगायी गयी है।

👉 पीठासीन अधिकारी लॉगिन करने के पश्चात् voter verify कर लें।