उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले, टैबलेट सरकार का सिम हमारा ये सब नहीं चल पायेगा
फतेहपुर : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिले के सभी बीआरसी पर ज्ञापन सौंपे गए शिक्षकों ने ऑनलाइन हाजिरी में आ रहीं समस्याओं के निदान की मांग की शिक्षकों ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा को संबोधित ज्ञापन बीईओ को सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों ने मांग की जब तक उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं होता, तब तक टैबलेट का प्रयोग नहीं करेंगे शिक्षकों को भी राज्य कर्मचारियों की तरह एक कैलेंडर वर्ष में 31 दिवस का उपार्जित अवकाश दिया जाए।
असोथर में ब्लॉक अध्यक्ष अनुराग मिश्रा के नेतृत्व में ज्ञापन दिया, ब्लॉक मंत्री दिनेश प्रजापति जी रहे, भिटौरा में दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में, हसवा में शैलेंद्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व,विजयीपुर में राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में को ज्ञापन सौंपा।
वहीं, खजुहा में ब्लॉक अध्यक्ष बलराम सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया जिला मंत्री विजय त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण किए बिना तथा शिक्षकों को सरकारी सिम उपलब्ध कराए बिना टेबलेट चलाने हेतु बाध्य किया गया, तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
अमौली में ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र सिंह गोली के नेतृत्व में बीईओ कुंवर कमल को, देवमयी में ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में बीईओ को ज्ञापन सौंपा।
बहुआ में ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह सेंगर के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया ब्लॉक मंत्री कैथल जी,पंकज पासवान रहे।