निष्ठा दीक्षा प्रशिक्षण कोर्स में आज लॉगिन होने का अंतिम मौका,20 मार्च तक करें ट्रेनिंग पूर्ण - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

निष्ठा दीक्षा प्रशिक्षण कोर्स में आज लॉगिन होने का अंतिम मौका,20 मार्च तक करें ट्रेनिंग पूर्ण

निष्ठा दीक्षा प्रशिक्षण कोर्स में आज लॉगिन होने का अंतिम मौका,20 मार्च तक करें ट्रेनिंग पूर्ण



Enrolment End Date 01/3/2024
Completion Date
20/3/2024

निष्ठा प्रशिक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ निम्वत हैं

निष्ठा ECCE कोर्स

👉 प्रारंभिक वर्षों का महत्व-B3


👉 खेल-आधारित सीखने के परिवेश का नियोजन-B3


👉 समग्र विकास के लिए खेल-आधारित गतिविधियाँ-B3


👉 अभिभावकों एवं समुदायों के साथ भागीदारी-B3


👉 स्कूल के लिए तैयारी-B3


👉 जन्म से 3 साल-विशेष आवश्यकताओं के लिए प्रारंभिक हस्तक्षेप-B3


निष्ठा FLN कोर्स

👉 बुनियादी संख्यात्मक

 
👉 सीखने का आकलन

 
👉 बुनियादी भाषा और साक्षरता

 
👉 प्राथमिक कक्षाओं में बहुभाषी शिक्षण

 
👉 दक्षता आधारित शिक्षण की ओर बढ़ना


👉 बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के लिए विद्यालय नेतृत्व


👉 विद्या प्रवेश एवं बालवाटिका की समझ


👉 बुनियादी साक्षरता एवं संख्यज्ञान मिशन की समझ


👉 बुनियादी स्तर के लिए खिलौने से शिक्षण की समझ


👉 शिक्षण अधिगम और मूल्यांकन में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी का एकीकरण


👉 बच्चो की सीखने की प्राक्रिया को समझना बच्चे कैसे सीखते है?


👉 बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान में समुदाय एवं अभिभावकों की सहभागिता


अतः सभी BSA, DIET प्राचार्य एवं BEO इस अनिवार्य निष्ठा प्रशिक्षण से सभी को जोड़ना सुनिश्चित करें।

नोट (महत्वपूर्ण)
निष्ठा प्रशिक्षण Re-run से सम्बन्धित निर्देश https://rb.gy/opk15y से प्राप्त कर सकते हैं।

प्रशिक्षण पूर्ण करने मे आ रही तकनीकी समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया है कृपया सभी Playstore से दीक्षा ऐप को अनिवार्य रूप से Update कर लें।

सभी दीक्षा प्रोफाइल में District, Block, School का चयन कर update कर लें।

https://youtu.be/8sHuHUrkBxQ वीडियो लिंक का प्रयोग कर प्रोफाइल अपडेट करने की प्रक्रिया को समझ सकते हैं )

आज्ञा से
महानिदेशक
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश