बेरोजगारी एंथम 'मेरी उमर के बेरोजगारों जाति-धर्म के चश्मे उतारो' देखें वायरल वीडियो - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

बेरोजगारी एंथम 'मेरी उमर के बेरोजगारों जाति-धर्म के चश्मे उतारो' देखें वायरल वीडियो

बेरोजगारी एंथम 'मेरी उमर के बेरोजगारों जाति-धर्म के चश्मे उतारो' देखें वायरल वीडियो



Click here viral video
👇


बेरोजगारी और युवाओं की समस्याओं को लेकर सरकार पर तंज कसते हुए कुछ युवकों ने एक गाना बनाया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल है युवकों ने बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर की फिल्म 'कर्ज' का मशहूर गाना 'मेरे उमर के नौजवानों' के बोल बदलकर ये 'बेरोजगारी एंथम' बनाया है यह गाना बेरोजगारी समेत जाति और धर्म के आधार पर राजनीति के मुद्दे को भी उठाता है गाने को सोशल मीडिया पर कई हस्तियों ने साझा किया है।

बिहार के यूट्यूबर ने गाया है गाना

इस गाने को बिहार के भागलपुर के रहने वाले मशहूर यूट्यूबर आदर्श आनंद ने गाया है इस गाने का एक स्वरूप 2 साल पहले भी सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हुआ था।अब इस गाने को 5 युवकों को फिर से नए अंदाज में फिल्माया है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब साझा किया जा रहा है गाने के बोल में उत्तर प्रदेश सरकार और तमाम आयोगों को घेरा गया है साथ ही भर्तियां न निकलने पर सवाल उठाया गया है।