द गार्जियन की एक रिपोर्ट अनुसार इन कारणों से शिक्षक छोड़ते हैं नौकरी - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

द गार्जियन की एक रिपोर्ट अनुसार इन कारणों से शिक्षक छोड़ते हैं नौकरी

द गार्जियन की एक रिपोर्ट अनुसार इन कारणों से शिक्षक छोड़ते हैं नौकरी



बेसिक स्कूलों में आए दिन नए-नए निर्देश और उनके पालन को लेकर शिक्षक परेशान हैं शिक्षकों पर एक तरफ काम का दबाव तो दूसरी तरह संसाधनों की कमी और बच्चों की पढ़ाई को लेकर तनाव बढ़ रहा है।

शिक्षकों का कहना है कि हर दिन स्कूलों में शिक्षण से लेकर नई-नई योजनाओं के आदेश भिजवा दिए जाते हैं स्कूलों में पहले से स्टाफ की कमी है शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है कोर्स भी समय पर पूरे नहीं हो पा रहे हैं आये दिन सूचना और डॉटा भिजवाने में ही शिक्षक लगा रहता है।

स्कूलों को निपुण बनाने की बात मुश्किल हो रही है व्यवस्थाएं ये है कि प्रधानाध्यापक जिम्मेदारी की जगह बाबू बन जाते हैं सूचना से लेकर डॉटा तैयार करवाने में समय बीत जाता है।

👉 शिक्षकों में बढ़ रहा है काम का बोझ।

👉 करीब 76 प्रतिशत शिक्षक मानते हैं कि इस नौकरी में काम का बोझ ज्यादा है।

👉 शिक्षक मानते हैं कि उनके पेशे को सम्मान नहीं दिया जाता और दिनो-दिन इस पेशे का सम्मान कम हो रहा है।

👉 शिक्षकों की सेवा शर्तों में लगातार बदलाव होता रहता है उनके काम में बहुत ज्यादा दखल दिया जाता है।

👉 छात्रों का बर्ताव भी अब बदल रहा है ऐसे में बहुत सारे शिक्षकों को बच्चों पर ध्यान देने का समय ही नहीं मिल पाता है।

👉 समय-समय पर आने वाले जांच दल हर चीज का दोष शिक्षकों पर ही मढ़ देते हैं और इस बात का उन्हें बुरा लगता है।