डीबीटी का पैसा न आने से अभिभावकों ने शिक्षकों को पीटा पेट्रोल डालकर फूँक डाली बाइक
👉 निपुण परीक्षा में शामिल कराने के लिए छात्र के घर पहुँचे थे शिक्षक
👉 दबंग ने यूनिफॉर्म, बस्ता, जूते-मोजे का पैसा बैंक खाते में नहीं आने पर जताया गुस्सा
👉 गाली-गलौज करते हुए 'शिक्षकों से हमला करने को हो गया आमादा, किसी तरह जान बचाकर भागे
👉 शिक्षकों को डीबीटी का सीधा फायदा मिलता हुआ
निपुण टेस्ट की जानकारी देने छात्र के घर पहुँचे दो शिक्षकों को जान बचाने के लाले पड़ गए छात्र के दबंग अभिभावकों ने शिक्षकों से यूनिफॉर्म, जूता-मोजा और बस्ते के लिए मिलने वाली धनराशि अब तक बैंक खाते में नहीं आने का उलाहना दिया।
शिक्षकों ने जब सरकार से पैसा आने की बात कही तो दबंग अभिभावक भड़क गए और शिक्षकों पर हमला कर दिया किसी तरह दबंगों के चंगुल से छूटकर दोनों शिक्षक भाग गए तो गुस्साए अभिभावकों ने उनकी बाइक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
थाना रक्सा पुलिस को ग्राम सिमरा भगोर के कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाचार्य मृत्युजय चतुर्वेदी व सहायक अध्यापक अम्बरीश गुप्ता ने बताया कि शासन की ओर से हर विद्यालय में 13 व 14 सितम्बर को निपुण परीक्षा कराए जाने के आदेश दिए हैं, जिसमें छात्रों को शामिल कराने की जिम्मेदारी शिक्षकों को सौंपी गई है परीक्षा को लेकर वह बाइक से गाँव में अभिभावकों को परीक्षा की सूचना देने और बच्चों को जरूर भेजने की कहने गए थे।
तभी गाँव का रामवीर कुशवाहा आया और कहने लगा कि उसके बच्चों को शासन से मिलने वाली यूनिफॉर्म, जूते-मोजे, बस्ते की धनराशि उनके बैंक खाते में नहीं आयी है इस पर शिक्षकों ने कहा कि पैसा सरकार द्वारा सीधे बैंक खाते में भेजा जाता है, लेकिन फिर भी वह स्कूल जाकर सूची देखकर बताएंगे किस कारण से धनराशि नही आयी है।
यह बात सुनते ही आरोपी रामवीर कुशवाहा आग बबूला हो गया और एक अन्य साथी के साथ उनके साथ गाली गलौज करने लगा, जिस पर उन्होंने गाली देने से मना किया तो आरोपी उनके साथ झगड़ा करने को आमादा हो गए विवाद होने पर दोनों शिक्षक बाइक यूपी 96 एआर 6602) वहीं पर छोड़कर भागकर स्कूल आ गए और रक्सा पुलिस को सूचना दी।
कुछ ही देर में पुलिस आ गयी, जिस पर वह उनके साथ घटना स्थल पर पहुँचे तो उनकी बाइक जली हुयी थी आरोपियों ने बाइक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे वह जलकर खाक हो गयी घटना के बाद आरोपी भाग गए थाना रक्सा प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि शिक्षकों की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।