फतेहपुर : प्रशिक्षण में गैरहाजिर 14 शिक्षकों की सैलरी स्टाप
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में 19 से 21 सितंबर तक कराए गए अंग्रेजी भाषा के प्रशिक्षण में गैरहाजिर 16 शिक्षकों में से 14 शिक्षक-शिक्षिकाओं का वेतन रोक दिया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव ने जारी आदेश में कहा कि डायट प्राचार्य द्वारा इस आशय का आदेश 16 सितंबर को जारी किया गया, बावजूद इसके 16 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रशिक्षण में भाग नहीं लिया।
इनमें से देवमई व धाता के दो शिक्षकों के चिकित्सकीय अवकाश पर होने की सूचना संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा दी गई है अकेले तेलियानी विकास खंड क्षेत्र के छह शिक्षकों ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग नहीं किया।
तेलियानी ब्लाक के शिक्षकों ने कहा कि प्रशिक्षण के संबंध में कोई आदेश प्रसारित नहीं किया गया जानकारी के अभाव में प्रशिक्षण में हिस्सा नहीं ले पाए।
बीएसए पंकज यादव ने कहा कि संबंधित शिक्षक अपना स्पष्टीकरण दें बिना कारण प्रशिक्षण से गैरहाजिर रहने वाले कार्रवाई की परिधि में आएंगे।
अग्रिम आदेशों तक सैलरी स्टाप
विजयीपुर विकास खंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय में सरौली में तैनात शिक्षक चेतन सिंह को बीएलओ का दायित्व सौंपा गया।
बावजूद इसके उनके द्वारा बीएलओ एप में कोई मतदाता सत्यापन का कार्य नहीं किया गया इस पर बीएसए ने अग्रिम आदेशों तक शिक्षक का वेतन रोक दिया है।