आशिया ने बढ़ाया मान महामहिम राष्ट्रपति से मिला सम्मान
नगर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल अस्ती की प्रधानाध्यापिका आसिया फारूकी को शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रपति पुरस्कार दिया गया है मंगलवार को खास मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के हाथों दिल्ली में सम्मान पाया सम्मान पाते ही बेसिक शिक्षा विभाग और इंटरनेट मीडिया में बधाई का तांता लग गया शिक्षकों ने कहा कि आसिया ने सबका मान बढ़ाया है।
प्राथमिक विद्यालय अस्ती के शैक्षिक माहौल को बुलंदियों तक पहुंचाने और नवाचार के बल पर ख्याति प्राप्त विद्यालय बनाने वाली शिक्षिका को वर्ष 2021 में राज्यपाल पुरस्कार मिला था शैक्षिक संवर्धन क्रियान्वयन को लेकर शिक्षिका चर्चा में रहती हैं खास बात यह है कि नगर शिक्षा क्षेत्र में शिक्षकों की कमी के चलते विद्यालय में एकल शिक्षिका के रूप में तैनाती है।
शिक्षिका के द्वारा निभाए जा रहे दायित्वों के चलते अब तक कई जिला और प्रदेश स्तरीय सम्मान और पुरस्कार झोली में डाले हैं बीएसए पंकज यादव ने कहा कि राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करके शिक्षिका आसिया ने जिले का नाम गौरवान्वित किया है।