प्रधानाध्यापक करायेंगे बच्चों को गौ आश्रय स्थल का भ्रमण देखें आदेश
अपर मुख्य सचिव द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में विकास खण्ड में स्थित गौशालाओं के निरीक्षण हेतु जनपद स्तरीय अधिकारी नामित किये गये है साथ ही शासन की मंशा के अनुरूप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि दिनांक 06 सितंबर 2023 को प्रात: 09 बजे से 12:00 बजे तक स्थानीय विद्यालय के बच्चों को भी गौ आश्रय स्थल पर भ्रमण कराया जाये।
बच्चों को भ्रमण के समय गौवंशों को खिलाने हेतु चारा, गुड़, चना, स्वच्छ पेयजल आदि की व्यवस्था की जाये उक्त के अनुपालन में निम्नलिखित गौशालाओं के समीप स्थित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया जाता है कि बच्चों को निर्धारित समय में गौशालाओं का भ्रमण करायें।