आपत्तिजनक रील बनाने वाली शिक्षिका का वायरल वीडियो - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

आपत्तिजनक रील बनाने वाली शिक्षिका का वायरल वीडियो

आपत्तिजनक रील बनाने वाली शिक्षिका का वायरल वीडियो



देखें वायरल वीडियो
👇


बुलंदशहर जनपद के उच्च प्राथमिक विद्यालय रिवाडा में तैनात है शिक्षिका प्रभा नेगी जोकि बताया जा रहा है कि स्टूडेंट्स से वीडियो बनवाती हैं शिक्षिका नेगी जी की
डांस की कई आपत्तिजनक रील्स सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं जिसके चलते स्कूल के अन्य इज्जतदार शिक्षकों ने बीएसए से शिक्षिका की शिकायत की है।

इस डांस में ऐसा कुछ भी आपत्तिजनक मुझे नहीं लगता हद हो गयी अगर कोई घर में रील बनाता है तो किसी को क्यों दिक्कत, हां अगर स्कूल में रोज-रोज रील बनाई जाती हैं तो कड़ी चेतावनी देकर आगाह कर दिया जाय।

प्राथमिक स्कूलों में कुछ नवाचारी टीचर्स,स्कूल के बच्चों के साथ फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं,अपनी वाहवाही लूटने के लिए छोटे-छोटे बच्चों की तस्वीरों का इस्तेमाल करते हैं ये उससे थोड़ा आगे निकल गई।