निपुण एसेसमेंट टेस्ट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
प्रत्येक विद्यालय के समस्त स्टाफ को अपने मोबाइल फोन में SARAL सरल एप इंस्टाल करना है।
यूजर आईडी और पासवर्ड आपका एमडीएम सेल में पंजीकृत मोबाइल नम्बर है।
LOGIN करें और एप खोलकर कक्षा का चयन करें ।
पूरे प्रदेश में कक्षा के सेक्शन में A ही भरा जाना है।
Subject चयन में मंडल का नाम और सेट नंबर का ध्यान रखें।
गलत चयन कदापि न करें।
1 से 8 तक सभी कक्षाओं के छात्रों का आंकलन होगा।
प्रत्येक छात्र की यूनिक आईडी सरल ऐप पर उपलब्ध है, उसे एक दिन पहले ही सूचीबद्ध कर लें।
आंकलन सरल ऐप के माध्यम से ओएमआर शीट पर होगा।
कक्षा 1 से 3 में हर बच्चे का प्रश्नपत्र अलग अलग नहीं होना है और यह बच्चों को वितरित नहीं करना है, अतः इनकी संख्या आप तक कम आई है।
Class 1 से 3 तक के बच्चो को केवल प्रश्न-पत्र देने हैं।
कक्षा 1 से 3 तक हर बच्चे का आंकलन अध्यापक करेंगे तथा ओएमआर भी भरेंगे।
बच्चा उत्तर सही देता है तो गोला भरें अन्यथा उत्तर गलत होने या उत्तर ज्ञात न होने पर खाली छोड़ दें।
कक्षा 1 से 3 तक प्रत्येक OMR Sheet पर 8 . बच्चों की Details भरी जायेगी।
जो छात्र आए नहीं हैं उन्हें एप पर एब्सेंट चिन्हित करें।
Absent बच्चों के Unique ID वाले कॉलम खाली छोड़े या काला कर दें।
सभी ओएमआर स्कैन का कार्य अध्यापक का ही होगा।
स्कैनिंग में फोन लैंडस्केप मोड में रखें।
जब सभी बच्चों का आंकलन हो जाए तब ओएमआर भरने के उपरांत ही स्कैनिंग आरंभ करें।
ओएमआर शीट पर रिक्त स्थान पर कुछ भी नहीं लिखें।
स्कैन करते समय स्क्रीन पर केवल ओएमआर शीट ही आए अन्य कोई सामग्री मेज पर न रखें।
एक बार में अधिकतम 5 ओएमआर शीट स्कैन करके सेव करें।
पुनः शेष स्कैनिंग आरंभ करें।
काले बाल प्वाइंट पेन का ही प्रयोग करें।
अधिक स्कैन होने पर अपलोड होने में समस्या आयेगी।