देवरिया : बीईओ और शिक्षक संघ के अध्यक्ष व मंत्री महिला शिक्षिकाओं को बनाते अपना शिकार देखें पीड़िता का पत्र - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

देवरिया : बीईओ और शिक्षक संघ के अध्यक्ष व मंत्री महिला शिक्षिकाओं को बनाते अपना शिकार देखें पीड़िता का पत्र

बीईओ और शिक्षक संघ के अध्यक्ष व मंत्री महिला शिक्षिकाओं को बनाते अपना शिकार देखें पीड़िता का पत्र



हम प्रार्थिनी अपना नाम नहीं बताना चाहती हूँ इस समय मेरा अंतरजनपदीय स्थानान्तरण हो गया है इस गोपनीय पत्र के माध्यम से अपनी कुछ महिला शिक्षिकाओं की तरफ से एक दुख भरा सन्देश देना चाहती हूं क्योकि मेरी कुछ चिन्हित बहन इससे पीड़ित है मगर लोक लाज, समाज में बदनामी के दर से अपनी आवाज नहीं उठापा रही है। 

मैं भी देवरिया जिला के भागलपुर ब्लाक में पिछले कई वर्ष से कार्यरत थी जहॉं पर एक शिक्षक संघ के मंत्री अरुण तिवारी व अध्यक्ष सुशील सिंह व् वर्तमान में कार्यरत खंड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश कुशवाहा द्वारा मेरे साथ बेल्थरा के एक होटल में विद्यालय सम्बंधित बात कह कर अरुण तिवारी (मंत्री) व खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बुलाया गया जहां जाने पर जबरजस्ती तीनों लोग द्वारा मेरे साथ बारी-बारी से शारीरिक सम्बन्ध बनाये और यह बात किसी को न कहने को कहा गया व खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा धमकी भरे स्वर में कहा गया की सस्पेंड कर दी जाओगी बदनाम हो जाओगी। 

श्रीमान सुशील सिंह अध्यक्ष और अरुण तिवारी मंत्री खंड शिक्षा अधिकारी के सह पर अपना विद्यालय छोड़ कर ब्लाक के अन्य विद्यालय पर घुमते है व देखते है कि किस विद्यालय में सुन्दर महिला शिक्षिका कार्यरत है उसे चिन्हित कर फिर खंड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश कुशवाहा से मिल कर उस महिला शिक्षिका को अपना शिकार बनाते है।

खंड शिक्षा अधिकारी महोदय इनके द्वारा चिन्हित महिला के विद्यालय का निरिक्षण करते है व उस चिन्हित महिला को पसंद करते है अपने गोपनीय दलाल अरुण तिवारी (मंत्री) से बात करने को कह कर चले जाते है इन गोपनीय दलालों से बात करने पर एक दिन की अनुपस्थिति पर 1500 रु की मांग करते है व एक सप्ताह स्कूल न आने पर 4500 की मांग करते है व् 15 दिन की अनुपस्थिति पर वर्तमान खंड शिक्षा अधिकारी व मंत्री, अध्यक्ष को खुश करने की बात की जाती है। 

श्रीमान मेरे अंतरजनपदीय स्थानान्तरण की फाइल पर हताक्षर के नाम पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा 5000 नगद लिया गया गया और इन तीनो हवस के पुजारियों को देवरिया के एक निजी स्कूल पर खुश करना पड़ा था

श्रीमान अरुण तिवारी सुशिल तिवारी अध्यक्ष ये दोनों लोग एक साथ मिल कर महिला शिक्षिकाओं को डरा धमका कर नौकरी छुड़ाने की धमकी दे कर जिले के अन्य उच्चाधिकारी के पास भी उनके आवास पर महिला शिक्षिका को ले जाते है।

अतः श्रीमान से निवेदन है की इस प्रकरण की जमीनी स्तर से जांच करा कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाय।