पी०एम० पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजनान्तर्गत निर्धारित साप्ताहिक मेन्यू में परिवर्तन सबंध में
दिनांक 02 मई 2023 को सम्पन्न PAB की बैठक में मध्यान्ह भोजन योजना के तहत पूर्व में निर्धारित साप्ताहिक मेन्यू में सब्जी /दाल के प्रयोग को प्रतिदिन सम्मिलित किये जाने तथा श्री अन्न (Millets) को सप्ताह में एक दिवस सम्मिलित किये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया है।
वर्तमान में प्रचलित परिवर्तन लागत की दर में छात्रों को और अधिक पोषक तत्व उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत बाजार दर के आधार पर निम्नवत् नवीन मेन्यू निर्धारित किया गया है।