हेडमास्टर और शिक्षामित्र के बीच मारपीट का शर्मनाक वायरल वीडियो
Click here this link
👇
प्राथमिक विद्यालय खबरिया थाना कुढ फतेहगढ़ जिला सम्भल में कार्यरत हैं दिनांक 05 सितंबर 2021 को प्रार्थी के विद्यालय की शिक्षा मित्र श्रीमती अर्चना कुमारी के पति श्री तिलक सिंह पुत्र श्री भान सिहं निवासी ग्राम खबरिया थाना कुढ फतेहगढ जनपद सम्भल ने विद्यालय में आकर प्रार्थी के साथ बुरी तरह से मारा-पीटा था जिसके सम्बन्ध मे प्रार्थी ने थाने में रिपोर्ट लिखाई थी विवेचना के बाद पुलिस ने उक्त तिलक सिंह के विरुद्ध 323, 504, 325, 332, 353, आईपीसी के अन्तर्गत आरोप-पत्र प्रेषित किया वह मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन हैं।
उक्त शिक्षा मित्र श्रीमति अर्चना कुमारी तभी से प्रार्थी को घमकीया दे रही है जिस कारण डर की वजह से प्रार्थी ने अपना ट्रासफर प्रार्थना पत्र उच्च अधिकारियों को दिया तो प्रार्थी को ग्यारह माह के लिए दुसरे विद्यालय मे सम्बद्ध कर दिया गया किन्तु उच्च अधिकारियो ने पुनः प्राथी को प्राथमिक विद्यालय खबरिया भेज दिया गया उक्त श्रीमती अर्चना कुमारी प्राथी को मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाती रही तथा अभद्र व्यवहार करती रही तथा विद्यालय अभिलेखों से भी छेडछाड करती रही जिसके सम्बन्ध मे प्रार्थी ने उच्चाधिकारियो को लिखित सूचना दी।
आज दिनांक 18 अगस्त 2023 को प्रातः लगभग 8 बजे प्रार्थी विद्यालय में बच्चो की जल संरक्षण प्रतियोगिता कराने की तैयारी कर रहा था तभी उक्त श्रीमती अर्चना कुमारी विद्यालय का एस०आर० रजिस्टर अपने साथ लेकर विद्यालय से बाहर जाने लगी।
प्रार्थी ने उन्हें रजिस्टर बाहर लेकर जाने को मना किया तो उक्त श्रीमती अर्चना कुमारी ने प्रार्थी को थप्पड़ मार दिया और बाल पकड़कर पीटने लगी जिस पर विद्यालय की सहायक अध्यापिका श्रीमति ज्योति माल्या ने प्रार्थी को बचाया और कार्यालय के सामने की कुर्सी पर बैठा दिया कुछ देर बाद श्रीमाति अर्चना कुमारी की देवरानी जेठानी व दो लडकिया विद्यालय मे आ गई और श्रीमती अर्चना कुमारी ने प्रार्थी से कहा कि तू मुकदमा वापस नहीं लेगा तो हम तेरा बुरा हाल कर देंगे व झूठा मुकदमा भी लिखायेंगे पुलिस से हमारी बात तय हो गयी है प्रार्थी ने मुकदमा वापस लेने को मना कर दिया तो उन सभी महिलाओं ने प्रार्थी को दौड़ा-दौड़ाकर मारा-पीटा, गंदी-गंदी गालियाँ दी व धारदार चीज से चोट पहुंचाई तथा सब कपडे फाड दिये पेंट की जेब से लगभग 2500 रूपये निकाल लिए।
शोर पर गांव के काफी लोग व ग्राम प्रधान पति भी आ गये तथा थाना कुढफतेहगढ से पुलीस भी आ गई थाने के सिपाही शिवराज ने भी प्रार्थी को एक थप्पड मारा और प्रार्थी का मोबाइल छीनकर वीडियो डिलीट कर दी सिपाही शिवराज के व्यवहार पर ग्राम प्रधान पति व अन्य लोगो द्वारा कड़ी आपत्ति व्यक्त की गई प्रार्थी रिपोर्ट लिखाने थाना कुछ फतेहगढ़ गया तो प्रार्थी को काफी देर थाने में बैठाये रखा, तहरीर लेकर रख ली और कोई कार्यवाही नही की गई प्रार्थी की उपस्थिति को थाने के सीसीटीवी कैमरो में देखा जा सकता है थाना कुढ फतेहगढ़ की पुलिस द्वारा द्वारा झूठे मुकदमे मे फसाने की आशंका हैं।