महानिदेशक ने किया स्वच्छता पखवाड़ा मनाये जाने के आदेश में संशोधन अब छुट्टी के दिन वाले कार्यक्रम अगले कार्य दिवस में - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

महानिदेशक ने किया स्वच्छता पखवाड़ा मनाये जाने के आदेश में संशोधन अब छुट्टी के दिन वाले कार्यक्रम अगले कार्य दिवस में

महानिदेशक ने किया स्वच्छता पखवाड़ा मनाये जाने के

आदेश में संशोधन अब छुट्टी के दिन वाले कार्यक्रम अगले कार्य दिवस में




👉 सूच्य है कि भारत सरकार द्वारा उक्तानुसार निर्धारित तिथियों के मध्य यदि पूर्व से कोई सार्वजनिक अवकाश घोषित है, तो उस दिन की निर्धारित गतिविधि उसके आगामी कार्य दिवस हेतु निर्धारित कार्यक्रम / गतिविधि के साथ-साथ पूर्ण की जायेगी।

👉 प्रतिदिन की गतिविधियों की विद्यालयों से संकलित फोटोग्राफ एवं 1-2 उच्च क्वालिटी की वीडियो अपलोड की जायेगी प्रतिदिन की गतिविधि में प्रतिभाग करने वाले विद्यालयों/अध्यापकों / छात्र-छात्राओं की कुल संख्या प्रेषित की जायेगी।

👉 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की पृथक-पृथक सूचना प्रेषित की जायेगी प्रतियोगिता के चित्र में छात्र / छात्रा का नाम विद्यालय का नाम एवं यू-डायस कोड स्पष्ट रूप से अंकित होना चाहिए। जनपद स्तर पर प्रतियोगता की 03 सर्वश्रेष्ठ श्रेणी के चित्र प्रथम / द्वितीय / तृतीय मार्किंग के साथ प्रेषित किये जायेंगे।

👉 समस्त गतिविधियों में सम्मिलित विद्यालयों की संख्या, अध्यापकों की संख्या तथा छात्रों की संख्या के साथ-साथ प्रत्येक दिवस की गतिविधियों के फोटोग्राफ / वीडियो गतिविधि वाले दिन अपराहन 4 बजे तक अपलोड की जायेगा।

👉 गतिविधियों के फोटोग्राफ तथा वीडियो email ID ssaupcivilnew@gmail.com के साथ-साथ s.pakhwada.2023@gmail.com तथा WhatsApp Group PMS Progress Civil-UP पर भी प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे भारत सरकार के गूगल ट्रेकर पर उसी दिन अपलोड किया जा सके।