बीएसए के सख्त रवैये से अध्यापकों में अफरातफरी अनियमितता पाए जाने पर प्रधानाध्यापक व शिक्षक निलंबित
27 अगस्त जनपद फतेहपुर में जब से नए बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव ने कार्यभार संभाला है तब से प्राथमिक, कंपोजिट विद्यालयों के प्रधानाध्यापक इंचार्ज प्रधानाध्यापाको के अनियमितता बरतने पर शिकंजा कसा जा रहा है जिससे बेसिक शिक्षा विभाग के प्रधानाध्यापकों, अध्यापकों और कर्मचारियों की रातों दिन की नींद उड़ी हुई है।
इसी क्रम में एक प्रधानाध्यापक और एक इंचार्ज प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर विकास खण्ड एराया के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है इन पर ये आरोप है कि अध्ययनरत छात्रों एवं स्टाफ के साथ अनुचित भाषा एवं बहुत ही गंदा व्यवहार करते थे इसके साथ ही मध्याह्न भोजन में घोर लापरवाही की बरती जाती थी।
इसी तरह कंपोजिट विद्यालय रामनगर कोह बीआरसी असोथर से संबद्ध प्रधानाध्यापक रामभवन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है इन्होंने कंपोजिट ग्रांट का दुरुपयोग, वित्तीय अनिमियता कर विद्यालय के वातावरण को प्रदूषित किया था इसके साथ ही विद्यालय की साफ सफाई को नजरंदाज करना व मध्याह भोजन पंजिका के अव्यवस्थित होना है जिसको लेकर इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
बीएसए पंकज यादव ने बताया कि जनपद में इस तरह की लापारवाही करने वाले किसी भी अध्यापक, प्रधानाध्यक की शिकायत मिलती है तो वो बख्शे नहीं जायेंगे उन्होंने दिया है कि सभी अध्यापक अपने अपने विद्यालय को साफ सुथरा रखे मध्याह भोजन पंजिका में किसी भी तरह की लापारवाही न बरतें वरना उनकी ये गलतियां क्षम्य नहीं होगी।