छात्र संख्या के आधार पर होगी पदोन्नति शासन ने बदले नियम 150 बच्चे वाले बेसिक स्कूलों में मिलेगा प्रमोशन
परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया शुरू हो गई है प्रथम नियुक्ति तिथि के आधार पर शिक्षकों का प्रमोशन होगा आरटीई के मानकों को ध्यान में रखते हुए पदोन्नति प्रक्रिया होगी।
शासनादेश के अनुसार जो शिक्षक कार्रवाई की जद में हैं या फिर उन पर कोई कार्रवाई होगी वह पदोन्नति से वंचित होंगे ये सिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों को प्रमोशन मिलेगा।
प्राथमिक के सहायक अध्यापक को हैड मास्टर व जूनियर में महायक अध्यापक बनाया जाएगा शासन से निर्देश आने के बाद अब जिले में वरिष्ठता सूची बन रही है।
शासन ने पदोन्नति प्रक्रिया में आरटीई नियमों को लागू किया है जिन स्कूलों में 150 बच्चे होंगे केवल वहाँ पर प्रधानाध्यापक का पद रहेगा, जबकि जूनियर में यह आंकड़ा 100 पर है।
जिले में काफी प्राथमिक स्कूल ऐसे हैं, जिनमें 150 से कम बच्चे हैं तो वहां पर
कार्यवाहक प्रधानाध्यापक रहेगा। बीएसए ने बताया कि पदोन्नति शिक्षकों का डाटा पोटल पर अपलोड हो रहा है शासन से सूची जारी होने के बाद ही शिक्षकों को स्कूलों में प्रमोशन दिया जाएगा।
