परिषदीय शिक्षकों का तबादले को लेकर प्रदर्शन
बहराइच : बेसिक विभाग में कार्यरत शिक्षकों का हुजूम शुक्रवार की रात नानपारा तहसील पहुंचा अंतरजनपदीय तबादले की मांग को लेकर शिक्षकों ने ब्लॉक संसाधन केंद्र से एसडीएम कार्यालय तक कैंडल मार्च निलाकर नाराजगी जताई सीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अजीत परेश को सौंपा शिक्षकों के तबादले तत्काल करने की मांग की गई है।
प्रदेश के आठ आकांक्षात्मक जिले में शामिल होने से बेसिक स्कूलों के शिक्षकों का अंतरजनपदीय तबादले पर रोक लगी हुई है पिछले कई सालों से तबादला न होने से शिक्षकों में नाराजगी बढ़ रही है बलहा, शिवपुर, नवाबगंज, मिहींपुरवा व रिसिया के बेसिक स्कूलों में तैनात शिक्षकों का समूह नानपारा तहसील पहुंचा।
ब्लॉक संसाधन केंद्र पर एकत्र हुए शिक्षकों का समूह हाथों में कैंडल जलाकर व बैनर लेकर नारे बाजी करते हुए सड़कों पर निकला राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला कोषाध्यक्ष सगीर अंसारी ने कहा कि यहां शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को परिवार सहित विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
शिक्षक लगातार अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं, लेकिन शासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है कैंडल मार्च लेकर शिक्षक तहसील एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां सभी ने सीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
