TGT व PGT 2022 में पदों की संख्या में वृद्धि हेतु अधियाचन मंगाने के लिए पुनः पोर्टल खोलने तथा परीक्षा तिथि घोषित करने के सम्बन्ध में
TGT व PGT रिक्त पदों के लिए देखें वीडियो
👇
सादर अवगत कराना है कि प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद 100 दिनी परफार्मेंस के अन्तर्गत अधिकतम रोजगार का संकल्प लिया गया।
इसी क्रम में टी०जी०टी० पी०जी०टी०-2022 का विज्ञापन भी चयन बोर्ड द्वारा जारी किया गया। किन्तु प्रवक्ता के 17 विषयों तथा सहायक अध्यापक के 15 विषयों में संयुक्त रूप से मात्र 4163 पदों पर ही विज्ञापन जारी हुआ। कुल 13.20 लाख अभ्यार्थियों के सापेक्ष उक्त विज्ञापन में पदों की संख्या बहुत कम है, इस कारण अभ्यार्थीयों में बहुत आक्रोश है ध्यातव्य है कि इस अवधि में हजारों पद रिक्त हुए हैं।
महोदय से अनुरोध है कि अधियाचन प्राप्ति हेतु पुनः पोर्टल खोला जाय जिससे विज्ञाप्ति पदों की संख्या में वृद्धि हो सके इस गम्भीर प्रकरण पर चयन बोर्ड द्वारा न केवल अतिशीघ्र निर्णय लिया जाय, वरन् प्रेस के माध्यम से अभ्यार्थियों को निरन्तर सूचित किया जाय।
निवेदन है कि पुनः पोर्टल खोलने के बाद टी०जी०टी० पी०जी०टी०-2022 के परीक्षा तिथि की अतिशीघ्र घोषणा भी की जाय।