जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में विकास खण्ड असोथर दौड़ और योगा में अव्वल - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में विकास खण्ड असोथर दौड़ और योगा में अव्वल

जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में विकास खण्ड असोथर दौड़ और योगा में अव्वल



एक दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन एवम् समापन कार्यक्रम उद्घाटन भाजपा फतेहपुर के यशश्वी जिलाध्यक्ष अनुज आशीष मिश्र जी ने किया एवम् समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्राचार्य डायट श्रीमान नजरुद्दीन अंसारी जी रहे सभी विजेता एवम प्रतिभागी बच्चो को उजव्वल भविष्य की मंगलकामनाएं।


सभी सहयोगियों प्रतिभागियों को पुनः पुनः बधाई मेरे विकास खंड असोथर के कैथनपुर,समदपुर,सिधांव के बच्चो ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में शीर्ष स्थान प्राप्त किया तीनों विद्यालय परिवार एवम प्रतिभागी बच्चो को हार्दिक मंगलकामनाएं जनपद के कर्मठ और मेहनती जिला बेसिक शिक्षधिकारी जी एवम् उनकी टीम को सफल प्रतियोगिता हेतु हार्दिक बधाई कार्यक्रम का संचालन जिला बेसिक शिक्षाधिकारी जी की मंशा के अनुरूप मेरे द्वारा किया गया।


प्रतियोगिता में असोथर को दौड़, योगा आदि प्रतियोगिताओं में जिला टॉप करने वाले बच्चों उनके सम्मानित शिक्षक भाई-बहनों की लगातार मेहनत को प्रणाम करते हुए अपने ब्लाक को शीर्ष में पहुंचाने पर बहुत बहुत बधाई बच्चो को उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं सुबह से देर रात तक परिसर में उपस्थित रहकर बच्चो व शिक्षक भैया बहनों के मनोबल बढ़ाने हेतु खंड शिक्षाधिकारी महोदया का विशेष आभार आशा है आज प्रयागराज मंडल की प्रतियोगिता में भी अपना ब्लाक किसी न किसी प्रतियोगिता में मंडल टॉप करेगा।