कल होने वाले गुरु तेगबहादुर शहीदी दिवस का अवकाश हुआ कैंसिल देखें कब होगी यह छुट्टी - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

कल होने वाले गुरु तेगबहादुर शहीदी दिवस का अवकाश हुआ कैंसिल देखें कब होगी यह छुट्टी

 कल होने वाले गुरु तेगबहादुर शहीदी दिवस का अवकाश हुआ कैंसिल देखें कब होगी यह छुट्टी



दिनॉक 20-10-2021 द्वारा वर्ष 2022 हेतु घोषित अवकाशों में दिनॉक 24-11-2022 को गुरू तेग बहादुर शहीद दिवस के अवसर पर कार्यकारी आदेशों के अन्तर्गत अवकाश घोषित किया गया है।

इस संबंध में शासन में ऐतिहासिक गुरुद्वारा, श्री गुरू तेग बहादुर साहिब जी, सिंघा वाली गली, यहियागंज, लखनऊ से प्राप्त प्रत्यावेदन / संस्तुति के आधार पर शासन द्वारा सम्यक विचारोपरान्त गुरू तेग बहादुर शहीद दिवस के अवसर पर दिनांक 24-11-2022 के स्थान पर दिनांक 28-11-2022 को कार्यकारी आदेशों के अन्तर्गत अवकाश घोषित किया जाता है।

उक्त विज्ञप्ति दिनॉक 20-10-2022 इस सीमा तक संशोधित समझी जाए।