दो हफ्तों के अन्दर परिषदीय विद्यालय के मुख्य गेट पर सजेगी गुरुजी की तस्वीर - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

दो हफ्तों के अन्दर परिषदीय विद्यालय के मुख्य गेट पर सजेगी गुरुजी की तस्वीर

दो हफ्तों के अन्दर परिषदीय विद्यालय के मुख्य गेट पर सजेगी गुरुजी की तस्वीर



परिषदीय व कस्तूरबा स्कूलों में शिक्षकों का फर्जीवाड़ा रोकने के लिए शासन ने शिकंजा कस दिया है अब प्रत्येक स्कूल के मुख्य गेट हमारे शिक्षक बोर्ड लगाया जाएगा जिस पर स्कूल के सभी शिक्षकों की फोटो व उनसे सम्बंधित ब्यौरा लिखा रहेगा इससे स्कूल आने वालों को गेट पर ही पूरी डिटेल मिल जाएगी।

देखें प्रारुप


शासन के प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार की ओर से प्रदेश भर के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर स्कूलों के गेट पर हमारे शिक्षक बोर्ड लगवाने का निर्देश दिया है आकर्षक बोर्ड की साइज निर्धारित करते हुए शासन से बजट भी आवंटित कर दिया गया है।

इस बोर्ड पर शिक्षक का नाम, फोटो, पदनाम, शैक्षिक योग्यता, स्कूल में तैनाती का वर्ष, मानव संपदा आईडी लिखा जाएगा बोर्ड ऐसे स्थान पर लगवाने का निर्देश है जो मुख्य गेट के प्रवेश करने वाले को आसानी से दिख सके।