फतेहपुर : गैर जनपद के एक खासमखास एवं संविदा कर्मी के जरिये धन उगाही का खेल रचने वाले डीपीओ का मामला पहुंचा मुख्यमंत्री की चौखट तक - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

फतेहपुर : गैर जनपद के एक खासमखास एवं संविदा कर्मी के जरिये धन उगाही का खेल रचने वाले डीपीओ का मामला पहुंचा मुख्यमंत्री की चौखट तक

गैर जनपद के एक खासमखास एवं संविदा कर्मी के जरिये धन उगाही का खेल रचने वाले डीपीओ का मामला पहुंचा मुख्यमंत्री की चौखट तक




विद्यालयों का निरीक्षण एवं कार्रवाई का भय दिखाकर धन की उगाही के खेल में फंसे जिला प्रोबेशन अधिकारी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं एक ओर कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार की परतें खुल रही हैं तो विभाग के भ्रष्टाचार का पुलिंदा अब मुख्यमंत्री तक जा पहुंचा है।

भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्र ने जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा किये जा रहे मनमाने रवैये एवं भ्रष्टाचार का पूरा सजरा दिया है जबकि जिला महामंत्री मनोज मिश्र सहित एक अन्य शिकायतकर्ता शालिनी ने भी विभागीय मनमानी की शिकायत विभागीय मंत्री एवं उच्चाधिकारियों से कर जांच कराये जाने की मांग की है।

असोथर विकास खण्ड क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों में निरीक्षण की आढ़ में शिक्षकों से की गयी धन वसूली का खेल और आगे बढ़ता उससे पहले ही मामले का पूरा पटाक्षेप हो गया गैर जनपद के एक खासमखास एवं संविदा कर्मी के जरिये धन उगाही का खेल रचने वाले जिला प्रोबेशन अधिकारी की करतूतें अधिकारियों तक पहुंची तो मुख्य विकास अधिकारी ने प्रकरण की जांच बैठा दी।

संविदा कर्मी पर कार्रवाई का तानाबाना बुन अपनी गर्दन बचाने में जुटे जिला प्रोबेशन अधिकारी को उस समय झटका लग गया जब संविदा कर्मी ने साफ तौर पर कह दिया कि अगर उसे बलि का बकरा बनाया गया तो वह चुप नहीं बैठेगा और वसूली के पूरे खेल का भण्डा फोड़ करेगा संविदा कर्मी की इस बात ने डीपीओ के पैरों तले की जमीन खिसका दी।

हकीकत यह है कि गैर जनपद के एक ऐसे व्यक्ति के जरिये कार्यालय को धन उगाही का अड्डा बना दिया गया है जिसका विभाग से कोई लेना देना नहीं है प्राथमिक शिक्षक संघ भी भ्रष्ट अधिकारी पर कार्रवाई किये जाने को लेकर अड़ा हुआ है कार्यालय में वन स्टाफ सेन्टर में की गयी भर्ती एक परामर्शदाता की नियम विरुद्ध भर्ती में पैसे के किये गये खेल का भी पुलिंदा खुल गया है।

गाड़ी के सम्बद्धीकरण एवं गत् 31 मार्च को किये गये एक बड़े भुगतान के बदले ली गयी मोटी रकम के पुख्ता सुबूत होने की बात कह भारतीय जनता पार्टी के जिलामंत्री मनोज मिश्र ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महिला कल्याण मंत्री बेबीरानी मौर्य, प्रमुख सचिव समाज कल्याण, निदेशक महिला कल्याण सहित जिलाधिकारी को पत्र भेजकर नारी निकेतन के 14 लाख के भुगतान, वन स्टाफ सेन्टर में नियुक्ति सहित नियम विरुद्ध परामर्शदाता की नियुक्ति पैसा लेकर जिला प्रोबेशन अधिकारी नीरज कुमार द्वारा किये जाने का आरोप लगाया गया है।

पूरे प्रकरण की जांच कराकर भ्रष्ट अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गयी है रानी कालोनी की रहने वाली शिल्पा सिंह ने भी प्रोबेशन विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायत निदेशक से की है उधर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष आशीष मिश्र ने प्रोबेशन अधिकारी द्वारा शिक्षकों के किये गये शोषण एवं भ्रष्टाचार की पूरी पत्रावली मुख्यमंत्री की मेज तक पहुंचायी है।

उनका कहना है कि जल्द ही जांच टीम जनपद आयेगी और सरकार के मंशा के विपरीत कार्य करने वाले भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई होगी जिस तरह से प्रोबेशन विभाग में मनमानी व भ्रष्टाचार का आलम है उससे देखना यह है कि योगी राज में जीरो टॉलरेन्स का दावा करने वाली सरकार व नेता इस प्रकरण को किस मुकाम तक ले जाते हैं।