15 अगस्त को सभी जनपदों में होगी खेल प्रतियोगिता - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

15 अगस्त को सभी जनपदों में होगी खेल प्रतियोगिता

15 अगस्त को सभी जनपदों में होगी खेल प्रतियोगिता



आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत 15 अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा इसके लिए खेल का चयन डीएम करेंगे प्रतियोगिताओं के आयोजन की जिम्मेदारी मंडलीय
व क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारियों को सौंपी गई है।

प्रतियोगिताओं में उन्हीं खेलों को शामिल किया जाएगा, जो उस क्षेत्र में सबसे लोकप्रिय हों इस कार्यक्रम को लेकर खेल विभाग की ओर से भी जिलाधिकारी और खेल अधिकारियों को दिशा -निर्देश जारी कर दिए गए हैं उप खेल निदेशक आरएन सिंह ने बताया कि बीते दिनों मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक क बाद सभी जिलों को इस संबंध में पत्र जारी किया गया है।

निदेशालय के अनुसार क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी और क्रीड़ा अधिकारी की जिम्मेदारी होगी कि प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की अधिक से अधिक भागीदारी हो।