महत्वपूर्ण : सभी बीएसए डीसी बीईओ एसआरजी एआरपी संकुल शिक्षक वार्डेन तत्काल अपना पंजीकरण कराएं
सेंटर फ़ॉर क्रिएटिव लर्निंग (CCL) IIT गाँधीनगर और CBSE द्वारा 3030 एकलव्य शृंखला इस रविवार दिनांक 14/08/2022 से हर रविवार सायं 4-5 बजे प्रसारित होगी।
इस शृंखला का उद्देश्य गतिविधियों और खिलौनों से पाठ्यक्रम को रोचक बनाना रचनात्मकता सोच विकसित करना है।
इसका छठा एपिसोड भारत का हारा हुआ अलिम्पिक कांस्य पदक होगा।
यह कार्यक्रम शिक्षकों के capacity building के लिए अति महत्वपूर्ण है
अतः निम्नलिखित अनिवार्य रूप से सभी शिक्षक करें
CCL के youtube चैनल को सब्सक्राइब करें
कार्यक्रम का 2 मिनट का ट्रेलर देखें
कार्यक्रम की वेबसाइट पर पंजीकरण करें
एपिसोड के गृहकार्य प्रश्नों को हल कर जमा करें और प्रमाण पत्र पाएँ।
प्रमाण पत्र पाने के लिए आप शुल्क जमा कर सकते हैं।
आने वाले एपिसोड प्रत्येक रविवार सायं 4-5 youtube पर प्रसारित किए जाएँगे अतः प्रत्येक रविवार विद्यार्थियों समेत कार्यक्रम में भाग लें।
आप सभी को आदेशित किया जाता है कि उक्त कार्यक्रम की जानकारी प्रसारित कर सभी शिक्षकों, छात्रों एवं समुदाय को कार्यक्रम में रजिस्टर कर इसे देखने हेतु प्रेरित करें जिससे NEP 2020 के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में विद्यालयों को लाभान्वित किया जा सके।
नोट
मात्र 1500 शिक्षक ही पंजीकृत हुए है जो खेदजनक है।
इस मैसेज को सभी शिक्षको को भेजते हुए उनका पंजीकरण सुनिश्चित करवाएं
आज्ञा से
महानिदेशक स्कूल शिक्षा