फतेहपुर : जल्द ही जिले के 35 परिषदीय विद्यालयों में लगेंगे सोलर प्लांट
बिना बिजली वाले 35 परिषदीय स्कूलों में सोलर प्लांट लगाए जाएंगे, करीब 95 लाख रुपये की लागत से लगने वाले वाले सोलट प्लांटों से बच्चों को स्वच्छ पेयजल व हर कक्षा में पंखे व ट्यूबलाइट की भी सुविधा मिल सकेगी, प्लांट के लिए जल्द ही बेसिक शिक्षा विभाग टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ कराएगा।
जिले में संचालित कुल 2126 परिषदीय विद्यालयों में से सिर्फ 1102 में ही बिजली कनेक्शन उपलब्ध हैं, 1024 स्कूल कनेक्शन विहीन हैं, ऐसे स्कूलों में बेसिक शिक्षा विभाग 1.1 किलोवाट का सोलर प्लांट लगाएगा।
योजना के लिए बजट का भी आवंटन हो चुका है, यह सुविधा मुहैया कराने में प्रत्येक स्कूल पर ढाई लाख से अधिक रुपये खर्च होंगे, महानिदेशक बेसिक शिक्षा ने पत्र के माध्यम से परिषदीय स्कूलों को सुविधाओं से संतृप्त कराने के निर्देश जारी किए हैं इसके तहत अन्य कई सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जानी हैं।
बीएसए संजय कुमार ने बताया कि योजना के पहले चरण में 35 स्कूल शामिल किए जा रहे हैं, आगे अन्य स्कूलों में भी सोलर प्लांट लगाकर वहां की बिजली की समस्या का समाधान किया जाएगा।
स्कूल में लगने वाले सोलर प्लांट की क्षमता
■ सोलर पैनल (1.1 किलोवाट )
■ पांच पंखे (एक प्रधानाध्यापक कक्ष, चार कक्षाओं में)
■ आरओ वाटर (क्षमता 100 लीटर टैंक)
■ वाटर पंप (डीसी सबमर्सिबल)
■ ओवरहेड टैंक (क्षमता 1000 लीटर)