शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण शुरू online training of teachers started - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण शुरू online training of teachers started

शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण शुरू online training of teachers started



निपुण भारत मिशन के तहत दीक्षा पोर्टल के जरिए शिक्षकों के ऑनलाइन प्रशिक्षण की शुरुआत भी सोमवार को हो गई प्रशिक्षण में दीक्षा एप पर हर सप्ताह तीन कोर्स भेजे जाएंगे।


इसमें दो अकादमिक कोर्स होंगे और एक मैनेजमेंट, लीडरशिप कोर्स होगा प्रत्येक प्रशिक्षण की अवधि आधे घंटे की होगी सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं।

तिरंगे के साथ पोस्ट करें सेल्फी 

मुख्य सचिव ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम में लोगों से अपने घरों पर तिरंगा फहराकर तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया और संस्कृति विभाग के सेल्फी पोर्टल पर अपलोड करने का आह्वान किया है।

स्वतंत्रता सप्ताह में सरकारी कार्यालयों, भवनों एवं स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े ऐतिहासिक स्मारकों पर तिरंगा लाइटिंग कराने के निर्देश दिए स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्थलों पर पुलिस बैंड का वादन कराने, जनसहभागिता से प्रेक्षागृहों व शैक्षणिक संस्थाओं में सांस्कृतिक आयोजन एवं कवि सम्मेलन कराने के निर्देश दिए।