- प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

फतेहपुर : आर्ट क्राफ्ट पपेट्री प्रतियोगिता में गीता यादव को मिला राज्य स्तरीय पुरस्कार



राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद लखनऊ एससीईआरटी द्वारा आयोजित तृतीय राज् स्तरीय आर्ट क्राफ्ट पपेट्री प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर विकास खंड देवमई फतेहपुर की गीता यादव का चयन किया गया यह प्रतियोगिता तीन राउंड में आयोजित की गई थी।

प्रथम चक्र में यह प्रतियोगिता हर जिले की डाइट में कराई गई थी, वहां से चयनित सदस्यों का दूसरे राउंड में चयन ऑनलाइन प्रतियोगिता के द्वारा किया गया अंत में आज ऑनलाइन प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को एससीईआरटी लखनऊ बुलाया गया।

जहां पर उनका पुनः निर्णायक मंडल के समक्ष प्रस्तुतीकरण हुआ प्रस्तुतीकरण के उपरांत प्रतिभागियों द्वारा मांगे गए 2 मिनट के अपने टीएलएम के वीडियो दिखाए गए और अंत में प्राथमिक स्तर के भाषा व गणित के प्रतिभागियों का अंतिम चयन किया गया।

जिसमें प्राथमिक स्तर पर गणित विषय से फतेहपुर की गीता यादव का चयन भी किया गया चयनित सदस्यों को संयुक्त निदेशक श्री अजय सिंह द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया।