शासन ने दी रसोइयों को बड़ी सौगात पंद्रह सौ बजाय अब मिलेगा 2 हजार रुपये मानदेय - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

शासन ने दी रसोइयों को बड़ी सौगात पंद्रह सौ बजाय अब मिलेगा 2 हजार रुपये मानदेय

शासन ने दी रसोइयों को बड़ी सौगात पंद्रह सौ बजाय अब मिलेगा 2 हजार रुपये मानदेय



प्रदेश सरकार ने रसोईयां को एक बड़ी सौगात देने का फैसला किया है सभी रसोइया को शासन ने अब 15 सौ नहीं बल्कि 2 हजार रुपए मानदेय देने के लिए आदेश जारी किया है जिसे तत्काल अमल में लाकर इसे पूरा करने को कहा है।

जनपद में प्राथमिक उच्च प्राथमिक और कंपोजिट स्कूलों को मिलाकर कुल 2127 स्कूल मौजूद हैं इनमें रसोइया नौनिहालों के लिए भोजन बना रही हैं रसोइयों एक हजार रुपये मानदेय पर तैनात किया गया था इसके बाद महंगाई को देखते हुए शासन ने पांच सौ रुपये का इजाफा करके इसे 15 सौ कर दिया था।

अब शासन ने 15 सौ से 2 हजार रुपये मानदेय करने का आदेश जारी किया है शासन ने आदेश जारी सभी रसोइयों को अप्रैल से बढ़त मानदेय देने का निर्देश दिया है रसोइयों को मानदेय एक साथ जारी करने को कहा गया है।