eHRMS Portal पर Request Based Service Tab विकसित करने के संबंध में - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

eHRMS Portal पर Request Based Service Tab विकसित करने के संबंध में

eHRMS Portal पर Request Based Service Tab विकसित करने के संबंध में




बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित विद्यालयों के शिक्षकों तथा शिक्षणेत्तर कर्मियों के वेतन भुगतान तथा अवकाश प्रकरणों के निस्तारण की कार्यवाही मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से की जा रही है इससे प्रक्रिया में पारदर्शिता व गति आयी है।

सेवा संबंधी प्रकरणों के निस्तारण की व्यवस्था को अधिक पारदर्शी बनाए जाने हेतु आवश्यक है कि सेवा संबंधी अन्य विषयों को भी पूर्णतया ऑनलाइन तथा मानवीय हस्तक्षेप रहित करते हुये मानव संपदा पोर्टल पर के माध्यम से व्यवहृत किया जाए।

इस संबंध में मानव संपदा पोर्टल में रिक्वेस्ट बेस्ड सर्विस टैब विकसित करते हुए उसके अंतर्गत निम्नलिखित बिंदुओं पर प्राविधान किए जाने की आवश्यकता है।