अजब-गजब : रमसा शिक्षकों का समायोजन उस विद्यालय में जिसका अता-पता ही नहीं - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

अजब-गजब : रमसा शिक्षकों का समायोजन उस विद्यालय में जिसका अता-पता ही नहीं

अजब-गजब : रमसा शिक्षकों का समायोजन उस विद्यालय में जिसका अता-पता ही नहीं





👉🏻 विभाग की गलती से जीआइसी शिक्षक परेशान जुलाई का वेतन अटका 

👉 शिक्षा निदेशालय प्रयागराज से लखनऊ तक की दौड़ का परिणाम शून्य

राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में छात्र संख्या को देखते हुए शिक्षकों का समायोजन कर विभाग शिक्षण व्यवस्था सुधारना चाहता है लेकिन विभागीय गड़बड़ी से नित नए प्रश्न खड़े हो रहे हैं।

एक तरफ जीआइसी प्रयागराज से सामाजिक विज्ञान में तीन शिक्षिका को सरप्लस दिखाकर समायोजन के लिए विकल्प मांगा जा रहा है वहीं दूसरी तरफ यहीं इसी विषय में अमेठी से शिक्षक की तैनाती का आदेश कर दिया गया।

इसके अलावा आफलाइन स्थानांतरण के लिए अधिक आवेदन के बावजूद सिर्फ 122 के स्थानांतरण पर प्रश्न उठे हैं कि आखिर किस मानक पर केवल 122 तबादले हुए इन सबके बीच अपर शिक्षा निदेशक राजकीय ने आनलाइन तबादले में कौशांबी के राजकीय हाईस्कूल लौधना के सामाजिक विज्ञान विषय के सहायक अध्यापक नारायण दास का स्थानांतरण सोनभद्र के जिस विद्यालय में किया वह संचालित ही नहीं है।

वह कौशांबी से कार्यमुक्त हो चुके हैं और सोनभद्र में संबंधित विद्यालय संचालित न होने से डीआइओएस के कार्यभार ग्रहण नहीं कराने पर उनका वेतन अटक गया है अपर शिक्षा निदेशक ने 30 जून को नारायण दास का स्थानांतरण उनके आनलाइन आवेदन पर सोनभद्र के पं० दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कालेज मेडरदह के लिए किया।

चार जुलाई को वह कौशांबी से कार्यमुक्त होकर पांच जुलाई को मेडरदह पहुंचे तो हैरान रह गए वहां विद्यालय के नाम पर अधूरा खंडहरनुमा भवन मिला उन्होंने बताया कि इस स्थिति को देख वह छह जुलाई को सोनभद्र के जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचे तो वहां बताया गया कि यह विद्यालय अभी संचालित ही नहीं है तो ज्वाइन कहां कराएं।

ऐसे में डीआइओएस राजेंद्र प्रसाद यादव ने अपर शिक्षा निदेशक राजकीय को पत्र लिखा कि संबंधित विद्यालय संचालित नहीं है उन्होंने सात जुलाई को अपर निदेशक राजकीय कार्यालय पहुंचकर समस्या बताई कौशांबी के डीआइओएस को भी लिखित जानकारी दी प्रत्यावेदन लेकर लखनऊ भी गए लेकिन अब तक उन्हें न्याय नहीं मिला इस भागदौड़ में डेढ़ महीने बीत गए जिसके चलते जुलाई का वेतन नहीं निर्गत हुआ।

स्थानांतरण के लिए आनलाइन आवेदन मांगे जाने पर पोर्टल पर पं० दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कालेज मेडरदह सोनभद्र विद्यालय का नाम होने पर उसे प्रथम वरीयता पर भरा दूसरी वरीयता पर राजकीय इंटर कालेज गुरमुरा सोनभद्र भरा था।

उन्होंने प्रत्यावेदन देकर बताया है कि गुरमुरा विद्यालय में सामाजिक विज्ञान विषय का पद अभी भी रिक्त है ऐसे में संशोधित आदेश कर उन्हें न्याय दिया जाए।