नवाचारी शिक्षकों को निपुण भारत मिशन के तहत एडूलीडर्स यू०पी० अवार्ड 2022 वितरण के संबंध में देखें अपना नाम - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

नवाचारी शिक्षकों को निपुण भारत मिशन के तहत एडूलीडर्स यू०पी० अवार्ड 2022 वितरण के संबंध में देखें अपना नाम

नवाचारी शिक्षकों को निपुण भारत मिशन के तहत एडूलीडर्स यू०पी० अवार्ड 2022 वितरण के संबंध में देखें अपना नाम





निपुण भारत मिशन के अंतर्गत एडूलीडर्स यू० पी० अवार्ड - 2022 सेमीनार का एक दिवसीय आयोजन दिनांक 02 सितम्बर 2022 को पायनियर मांटेसरी इंटर कॉलेज, सेक्टर 3 उद्यान 1 एल्डिको कॉलोनी लखनऊ में किया जा रहा है
जिसमें परिषदीय विद्यालयों के चिन्हित 150 शिक्षकों द्वारा प्रस्तुतीकरण किया जायेगा।




चिन्हित शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत किये गये उत्कृष्ट शैक्षिक कार्यों के आधार पर सम्मानित किया जायेगा तत्क्रम में निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 02 सितम्बर 2021 को उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों ( सूची संलग्न ) को अनुमति प्रदान करते हुए प्रतिभागिता सुनिश्चित करायें।