34 से 31 फीसदी मंहगाई भत्ते व एरियर का भुगतान सुनिश्चित किये जाने के संबंध में देखे आदेश - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

34 से 31 फीसदी मंहगाई भत्ते व एरियर का भुगतान सुनिश्चित किये जाने के संबंध में देखे आदेश

34 से 31 फीसदी मंहगाई भत्ते व एरियर का  भुगतान सुनिश्चित किये जाने के संबंध में देखे आदेश



महगाई भत्ते की बढ़ी हुई धनराशि माह जुलाई 2022 भुगतानित माह अगस्त 2022 से नगद दिया जा रहा है जबकि 1 जनवरी 2022 से 30 जून 2022 तक की देय अवशेष धनराशि का भुगतान डी०ए० अवशेष के रूप से किया जाना है।

आपसे अपेक्षा की जाती है कि अवशेष बिल DA एरियर ( 34 -31 )  फीसदी महगाई भत्ते का अंतर शासनादेश में निहित व्यवस्थानुसार निर्धारित प्रारूप पर तैयार कर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में 3 दिवस के भीतर साफ्ट एव हार्ड कापी उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। 

जिससे भुगतान के संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके विलंब की स्थिति में आप स्वय उत्तरदायी होंगे।