15 अगस्त को किसी भी कार्यालय में नहीं रहेगा अवकाश
मुख्य सचिव ने बैठक में दोहराया कि इस वर्ष 15 अगस्त बहुत विशेष है इस दिन किसी भी कार्यालय में अवकाश नहीं रहेगा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पौधरोपण सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
सभी कार्मिक अपने-अपने घरों पर झंडा लगाने के साथ - साथ अपनी गली, मोहल्ले के लोगों को भी झंडा लगाने के लिए प्रेरित करें सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव व सचिव वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर यह सुनिश्चित कराएं कि 15 अगस्त को सभी ब्लाक, तहसील, जिला व मंडलस्तरीय कार्यालय खुले रहें।